Rajasthan Election 2023: दूसरी लिस्ट में भाजपा ने 8 विधायकों के काटे टिकट, वसुंधरा का दिखा ‘दबदबा’

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शनिवार को उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी. इस लिस्ट में बीजेपी ने 83 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. पार्टी ने कई नेताओं की विधानसभा सीट को बदला है. वहीं, 8 विधायकों का टिकट कट गया है. इसके साथ ही दूसरी सूची में […]

Advertisement
Rajasthan Election 2023: दूसरी लिस्ट में भाजपा ने 8 विधायकों के काटे टिकट, वसुंधरा का दिखा ‘दबदबा’

Vaibhav Mishra

  • October 21, 2023 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शनिवार को उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी. इस लिस्ट में बीजेपी ने 83 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. पार्टी ने कई नेताओं की विधानसभा सीट को बदला है. वहीं, 8 विधायकों का टिकट कट गया है. इसके साथ ही दूसरी सूची में कई ऐसे नाम हैं जिनपर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है.

8 विधायकों का टिकट कटा

भाजपा ने दूसरी लिस्ट में 8 विधायकों के टिकट काटे हैं. इसमें चित्तौड़गढ़ से विधायक चंद्रभान सिंह, सांगनेर से विधायक अशोक लौहटी, सुभाष पुनिया, सूर्यकांत व्यास, मोहनराम चौधरी, ललित ओस्तवार और रुपराम मुरावतिया का नाम शामिल है.

वसुंधरा के करीबियों को टिकट

बता दें कि बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को झालरापाटन से उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही वसुंधरा के कई करीबियों को भी टिकट दिया गया है. जिसमें अशोक डोगरा, प्रताप सिंह सिंघवी, श्रीचंद कृपलानी, नरपत सिंह राजवी, सिद्धि कुमारी, कैलाश वर्मा, अनित भदेल, हेम सिंह भड़ाना और कन्हैया लाल का ना शामिल है.

25 नवंबर को होगा मतदान

गौरतलब है कि राजस्थान में 200 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए एक ही चरण में वोटिंग होगी. 25 नवंबर को राज्य सभी विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इसके बाद 3 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे. मालूम हो कि कांग्रेस पार्टी जहां राज्य में सत्ता वापसी की कोशिश में जुटी है, वहीं, भाजपा इस बार सरकार बनाने की कोशिश में लगी है.

यह भी पढ़ें-

Rajasthan Elections 2023: दौसा में गरजीं प्रियंका गांधी, कहा-उद्योगपति मित्रों के लिए काम कर रहे हैं बीजेपी नेता

Advertisement