जयपुर: राजस्थान के 200 में से 199 सीटों पर विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) संपन्न हो गया। आज यानी शनिवार (25 नवंबर) को शाम 6 बजे राजस्थान में वोटिंग खत्म हो गई। जानकारी के मुताबिक, पोकरण और तिजारा में 80 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई है। इसके अलावा कुछ सीटों पर 70 प्रतिशत […]
जयपुर: राजस्थान के 200 में से 199 सीटों पर विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) संपन्न हो गया। आज यानी शनिवार (25 नवंबर) को शाम 6 बजे राजस्थान में वोटिंग खत्म हो गई। जानकारी के मुताबिक, पोकरण और तिजारा में 80 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई है। इसके अलावा कुछ सीटों पर 70 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है। बता दें कि राजस्थान में मतों की गणना 3 दिसंबर को होगी। इसके बाद ही पता चलेगा कि कौन हारा और कौन जीता।
बता दें कि मतदान का आधिकारिक वक्त 6 बजे तक का ही था। लेकिन 6 बजे के बाद भी मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही हैं। जिसे देखते हुए मतदान का समय बढ़ा दिया गया। जो लोग भी कतार में लगे हैं, वे सभी वोट डालेंगे। जानकारी हो कि शाम 5 बजे तक राज्य में कुल 68.24 प्रतिशत वोट पड़े थे।
मतदान के बीच भरतपुर के कांमा विधानसभा क्षेत्र के सबलेर से मतदान केंद्र पर झगड़ा हो गया। जानकारी के मुताबिक, बूथ के अंदर जाने को लेकर यह झगड़ा कांग्रेस उम्मीदवार जाहिदा खान के बेटे के साथ हुआ है। बता दें कि इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा पथराव भी किया गया है। झगड़े में जाहिदा के बेटे शाहिद प्रधान के चोट भी लगी है। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने झगड़ा शांत कराया।
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Election 2023) के लिए मतदान का समय छह बजे ही समाप्त हो चुका है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राजस्थान में पोस्टल बैलेट के जरिए दिए गए वोट का प्रतिशत 8.828 प्रतिशत है। ईवीएम सुरक्षा पर बात करते हुए प्रवीण गुप्ता ने कहा कि जहां तक ईवीएम के साथ समस्याओं का सवाल है, हमारे राज्य में मतदान और मॉक पोल के दौरान ईवीएम के साथ सबसे कम समस्याएं हैं।
वहीं, बूंदी में हिंडोली निर्वाचन क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट नील कमल सक्सेना ने मीडिया से कहा कि सभी बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है। 4-5 बूथों पर अभी भी मतदान चल रहा है, जहां मुझे मतदान का समय शाम 6 बजे के बाद बढ़ाना पड़ा है।
2018 में राजस्थान विधानसभा का चुनाव 7 दिसंबर को हुआ था। इसका परिणाम 11 दिसंबर 2018 को घोषित किया गया था। पिछली बार भी सिर्फ 199 सीटों पर ही मतदान हुआ था। रामगढ़ सीट पर बसपा के प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह के निधन के कारण इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था। इस चुनाव में कांग्रेस ने 99 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, भाजपा केवल 73 सीटों पर ही सिमट कर रह गई थी।
बात करें मत प्रतिशत के आंकड़ों की तो, 2018 में राज्य में 74.06% लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। इसमें पुरुषों की मतदान में भागीदारी 73.49% और महिलाओं की 74.67% रही थी।
यह भी पढ़ें: Mahua moitra: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा फंस गईं, सीबीआई ने शुरु की घूसकांड की जांच
वहीं, 2013 के चुनाव में 75.04 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। 13 दिसंबर को ये चुनाव हुआ था। 2013 के चुनाव में पुरुषों का मतदान में योगदान 75.44% और महिलाओं का 74.67% था।