जयपुर: राजस्थान के जालोर जिले में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर देखने को मिल सकता है जिसे लेकर जोधपुर से SDRF की टीम जालोर के लिए रवाना हो गई है. बता दें, आशंका जताई जा रही है कि यह चक्रवाती तूफान 16-17 जून तक राजस्थान में प्रवेश करेगा. ऐसे में इस तूफ़ान के गुजरात के […]
जयपुर: राजस्थान के जालोर जिले में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर देखने को मिल सकता है जिसे लेकर जोधपुर से SDRF की टीम जालोर के लिए रवाना हो गई है. बता दें, आशंका जताई जा रही है कि यह चक्रवाती तूफान 16-17 जून तक राजस्थान में प्रवेश करेगा. ऐसे में इस तूफ़ान के गुजरात के नजदीक आते ही राजस्थान सरकार भी सतर्क हो गई है.
मौसम विभाग की मानें तो ये साइक्लोन सिरोही, बाड़मेर, जालोर समेत 8 जिलों के लिए ख़तरा है जहां IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. इस अलर्ट को देखते हुए बारिश से बचाव की सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. जानकारी के अनुसार कल दोपहर या शाम के बाद सबसे पहले चक्रवात गुजरात-पाकिस्तान के तटों से टकराएगा। हालांकि टकराने के बाद गुजरात में धरातल पर ये चक्रवात कमज़ोर पड़ जाएगा. इसके बाद ये तूफान आगे बढ़ता हुआ राजस्थान में प्रवेश करेगा। हालांकि यहां आते-आते ये साइक्लोन लो-प्रेशर एरिया में बदल जाएगा. इस वजह से राजस्थान के कइल जिलों में 45 से 60KM प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवा चलेगी। मौसम विभाग के अनुसार जो इलाके कच्छ और गुजरात से लगते हैं वहां इसका असर सबसे अधिक देखने को मिलेगा.
बता दें कि कुछ ही घंटों में चक्रवात बिपारजॉय भारतीय तट से टकराने वाला है. इस चक्रवाती तूफ़ान को देखते हुए पहले ही सुरक्षा और आपदा प्रबंधन एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. बता दें, बिपरजॉय गुजरात के मुहाने पर खड़ा है जिससे लड़ने के लिए विज्ञान, इंसानी हिम्मत और सामंजस्य तैयार किया जा रहा है. बहरहाल इस तूफ़ान को देखते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अपना तेलंगाना दौरा रद्द कर दिया है.
गौरतलब है कि, महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में लगातार बारिश हो रही है, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि ये तूफान राज्य के 8 जिलों में व्यापक असर डालेगा। वहीं तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के जीवन में इस चक्रवात का किसी तरह का असर नहीं पड़े इसको लेकर सरकार, सेना और बाकी सुरक्षा एजेंसियों ने तटीय इलाकों से लगते 8 जिलों से करीब 37 हजार से अधिक लोगों को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बनाए गए शेल्टर होम में शिफ्ट कर दिया है।
मुंबई और केरल में Biparjoy तूफान का असर दिखना शुरू, समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें