Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राजस्थान: पूर्व मंत्री महेश जोशी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, जल जीवन मिशन घोटाले से जुड़ा है मामला

राजस्थान: पूर्व मंत्री महेश जोशी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, जल जीवन मिशन घोटाले से जुड़ा है मामला

जयपुर: राजस्थान के पूर्व मंत्री महेश जोशी के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हो रही है. ईडी की टीम आज सुबह पूर्व मंत्री महेश जोशी के बांसवाड़ा इलाके में स्थित ठिकानों पर पहुंची और अचानक छापेमारी की कार्रवाई शुरू की. बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना में हुए […]

Advertisement
ED raids
  • January 16, 2024 11:31 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

जयपुर: राजस्थान के पूर्व मंत्री महेश जोशी के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हो रही है. ईडी की टीम आज सुबह पूर्व मंत्री महेश जोशी के बांसवाड़ा इलाके में स्थित ठिकानों पर पहुंची और अचानक छापेमारी की कार्रवाई शुरू की. बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना में हुए घोटाले को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है।

जल जीवन मिशन के अधिकारियों पर भी एक्शन

आपको बता दें कि ईडी ने पूर्व मंत्री महेश जोशी के अलावा जल जीवन मिशन से जुड़े पांच बड़े अधिकारियों और ठेकेदारों के ठिकानों पर भी छापा मारा है. ईडी की यह कार्रवाई बांसवाड़ा और जयपुर के अलावा अन्य कई इलाकों में चल रही है. जहां-जहां छापेमारी की कार्रवाई हो रही है वह महेश जोशी का करीबी बताया जा रहा है।

इससे पहले 25 ठिकानों पर की थी रेड

राजस्थान में जल जीवन मिशन परियोजना में अनियमितताओं के संबंध में ईडी लगातार एक्शन ले रही है. इससे पहले भी जल जीवन मिशन घोटाला मामले को लेकर राजस्थान में 25 जगहों पर ईडी की टीम ने छापेमारी की थी. इसमें आईएएस सुबोध अग्रवाल के ठिकाने भी शामिल थे. इससे कुछ दिन पहले ही ईडी ने राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को पेश होने का समन जारी किया था, इसी दौरान ईडी की टीन ने कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित आवास पर छापेमारी की थी।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement