Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rajasthan deputy cm: एबीपीवी से राजनीति की शुरुआत फिर डिप्टी सीएम की कुर्सी, जानें प्रेमचंद बैरवा के बारे में

Rajasthan deputy cm: एबीपीवी से राजनीति की शुरुआत फिर डिप्टी सीएम की कुर्सी, जानें प्रेमचंद बैरवा के बारे में

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद अब राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया गया है। भजन लाल शर्मा के हाथ में राजस्थान की कमान सौंप दी गई हैं। मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान में भी दो डिप्टी सीएम के फॉर्मूले को अमलीजामा पहनाया गया है। बता दें कि नवनिर्वाचित विधायक […]

Advertisement
Rajasthan deputy cm: एबीपीवी से राजनीति की शुरुआत फिर डिप्टी सीएम की कुर्सी, जानें प्रेमचंद बैरवा के बारे में
  • December 12, 2023 6:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद अब राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया गया है। भजन लाल शर्मा के हाथ में राजस्थान की कमान सौंप दी गई हैं। मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान में भी दो डिप्टी सीएम के फॉर्मूले को अमलीजामा पहनाया गया है। बता दें कि नवनिर्वाचित विधायक दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को राजस्थान का उपमुख्यमंत्री का पद सौंपा गया हैं।

डॉ प्रेच चंद बैरवा के बारे में जानें

डॉ प्रेमचंद बैरवा राजस्थान के दूदू विधानसभा से विधायक चुनकर आए हैं। प्रेम चंद मौजमाबाद तहसील के श्रीनिवास पुरम के रहने वाले है और दलित परिवार से नाता रखते हैं। बैरवा ने 2023 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार बाबूलाल नागर को 35,743 वोटों के अंतर से पराजित कर सीट जीती थी। इससे पहले, बैरवा ने 2013 में कांग्रेस प्रत्याशी हजारी लाल नागर को 33,720 वोटों के अंतर से हराकर दूदू निर्वाचन क्षेत्र जीता था। हालांकि, वह 2018 में दूदू निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार बाबू लाल नागर से 14,779 वोटों से हार गए थे।

एबीवीपी से की अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत

प्रेम चंद बैरवा ने अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी एबीवीपी से 1995 में की थी। वर्ष1995 में उन्होंने दूदू ब्लॉक संगठन में काम किया। बात करें शिक्षा की तो, प्रेम चंद ने एमफिल और पीएचडी तक की पढ़ाई की हैं। वहीं विधायक के साथ-साथ वह पेट्रोल पंप के डीलर भी है। इसके अलावा एससी मोर्चा में भाजपा के सह प्रभारी और बैरवा महासभा के अध्यक्ष के पद पर भी कार्यरत हैं।

Advertisement