Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rajasthan Deputy CM: राजघराने से आने वालीं दीया कुमारी के बारे में जानें, जिन्हें दी गई है डिप्टी सीएम की कमान

Rajasthan Deputy CM: राजघराने से आने वालीं दीया कुमारी के बारे में जानें, जिन्हें दी गई है डिप्टी सीएम की कमान

नई दिल्लीः राजस्थान में भी छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की तरह सीएम का नाम चौंकाने वाला रहा है। राजस्थान में भाजपा ने फिर चौंकाते हुए पहली बार विधायक चुने गए भजन लाल शर्मा को सीएम पद का कमान सौंप दिया गया है। वहीं सीएम की रेस में राजघराने परिवार से ताल्लुकात रखने वाली दीया किुमारी को […]

Advertisement
Rajasthan Deputy CM: राजघराने से आने वालीं दीया कुमारी के बारे में जानें, जिन्हें दी गई है डिप्टी सीएम की कमान
  • December 12, 2023 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः राजस्थान में भी छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की तरह सीएम का नाम चौंकाने वाला रहा है। राजस्थान में भाजपा ने फिर चौंकाते हुए पहली बार विधायक चुने गए भजन लाल शर्मा को सीएम पद का कमान सौंप दिया गया है। वहीं सीएम की रेस में राजघराने परिवार से ताल्लुकात रखने वाली दीया किुमारी को सीएम पद तो नहीं लेकिन डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दी गई। उनके साथ प्रेमचंद्र बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है। ऐसे में आइए जानते है दिया कुमारी के बारे जो डिप्टी सीएम के रुप में अपनी सेवा देंगी।

दीया कुमारी के बारे में जानें

दीया कुमारी ने विद्याधर नगर विधानसभा सीट से विधायक चुनी गईं हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दीया कुमारी को 158516 वोट मिले। जयपुर की राजकुमारी दीया कुमारी स्वर्गीय ब्रिगेडियर भवानी सिंह और महारानी पद्मिनी देवी की पुत्री हैं। उन्होंने 10 वर्ष पहले राजनीति की दुनिया में कदम रखा और साल 2013 में सवाई माधोपुर से विधायक चुनी गईं।

 

बता दें कि दीया ने साल 2019 में राजसमंद से लोकसभा का चुनाव भी जीता था। भाजपा ने इस साल दीया कुमारी पर भरोसा जताते हुए उन्हें जयपुर की विद्याधर नगर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा था। दीया कुमारी की प्रारंभिक पढ़ाई जयपुर के महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल और नई दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से हुई। साथ ही उन्होंने लंदन के चेल्सी स्कूल ऑफ आर्ट्स से पढ़ाई की है। अपने माता-पिता की इकलौती संतान होने के कारण वह अपनी दादी राजमाता गायत्री देवी की देखरेख में पली बढ़ी हैं।

Advertisement