Rajasthan Corona Update राजस्थान. Rajasthan Corona Update दुनियाभर में फैले कोरोना और इसके नए वैरिएंट में राजस्थान भी फसता हुआ नजर आ रहा है. बीते 24 घंटो में यहां कोरोना के 6095 नए मामले आए है, जिसमे अकेले जयपुर 2749 संक्रमित मिले है. प्रदेश में लगातार बढ़ रह मामलों को देखते हुए सरकार ने रेपिड […]
राजस्थान. Rajasthan Corona Update दुनियाभर में फैले कोरोना और इसके नए वैरिएंट में राजस्थान भी फसता हुआ नजर आ रहा है. बीते 24 घंटो में यहां कोरोना के 6095 नए मामले आए है, जिसमे अकेले जयपुर 2749 संक्रमित मिले है. प्रदेश में लगातार बढ़ रह मामलों को देखते हुए सरकार ने रेपिड एंटीजन टेस्ट का दाम निर्धारित किया है. इसके तहत अब राज्य में किसी भी जगह अब रेपिड टेस्ट के लिए 50 रुपए से ज़्यादा वसूल नहीं किआ जाएगा। सरकार ने पहले ही प्रदेश में RT-PCR टेस्ट के लिए दाम निर्धारित किए थे, जिसके तहत आम नागरिक 350 रुपए में अपना कोरोना टेस्ट करवा सकते है.
COVID-19: Rajasthan Govt caps charge of RAT (Rapid Antigen Test) in private labs at Rs 50 (inclusive of all taxes)
— ANI (@ANI) January 10, 2022
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी गावों में मोबाइल टीमों के जरिए एंटीजन किट से भी टेस्ट करवाए जा रहे है और प्रत्येक दिन यहां 60,000 से अधिक कोरोना के टेस्ट किए जा रहे हैं.