जयपुर। राजस्थान के उदयपुर में आज से कांग्रेस का चिंतन शिविर शुरू होने जा रहा है. इस शिविर में देश की सबसे पुरानी पार्टी अपनी संगठनात्मक कमजोरियों पर आत्ममंथन करेगी और भाजपा के चुनावी मॉडल से मुकाबला करने के लिए रणनीति तैयारी करेगीय ये चिंतन शिविर 13 से 15 मई तक होगा।
बता दें कि कांग्रेस चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कार्यसमिति के कुछ सदस्यों के साथ कल उदयपुर रवाना हो गए. जानकारी के मुताबिक 2024 के आम चुनाव के लिए कांग्रेस का ये चिंतन शिविर काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. इसमें पार्टी अपने मौजूदा संगठनात्मक खामियों और चुनौतियों पर आत्मचिंतन, आत्मावलोकन और आत्ममंथन करने वाली है।
खबरों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के अंदर ‘एक परिवार, एक टिकट’ फार्मूले को लागू कर पार्टी भाजपा की तरफ से लगाए जाने वाले परिवारवाद के आरोपों का जवाब देना चाहती है. इसके साथ ही कांग्रेस समिति के सदस्यों का कार्यकाल भी 3 साल के लिए तय किए जाने पर विचार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी के अंदर इस समय इलेक्शन कैंपेन को मैनेज और कोऑर्डिनेट करने के लिए इलेक्शन विंग बनाने के बारे में गंभीरता से विचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस विंग के लिए एक जनरल सेक्रेटरी भी नियुक्त किया जाएगा।
बीते दिनों दिल्ली में हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व अध्य्क्ष राहुल गांधी को भारत दौरा करने का सुझाव दिया था. नेताओं का कहना है कि राहुल के देशभर के दौरा से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भरेगा और संगठन को मजबूती मिलेगी।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…