Advertisement

राजस्थान: उदयपुर में आज से कांग्रेस का चिंतन शिविर, खामियों पर होगा आत्ममंथन

राजस्थान: जयपुर।  राजस्थान के उदयपुर में आज से कांग्रेस का चिंतन शिविर शुरू होने जा रहा है. इस शिविर में देश की सबसे पुरानी पार्टी अपनी संगठनात्मक कमजोरियों पर आत्ममंथन करेगी और भाजपा के चुनावी मॉडल से मुकाबला करने के लिए रणनीति तैयारी करेगीय ये चिंतन शिविर 13 से 15 मई तक होगा। राहुल गांधी […]

Advertisement
राजस्थान: उदयपुर में आज से कांग्रेस का चिंतन शिविर, खामियों पर होगा आत्ममंथन
  • May 13, 2022 9:25 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

राजस्थान:

जयपुर।  राजस्थान के उदयपुर में आज से कांग्रेस का चिंतन शिविर शुरू होने जा रहा है. इस शिविर में देश की सबसे पुरानी पार्टी अपनी संगठनात्मक कमजोरियों पर आत्ममंथन करेगी और भाजपा के चुनावी मॉडल से मुकाबला करने के लिए रणनीति तैयारी करेगीय ये चिंतन शिविर 13 से 15 मई तक होगा।

राहुल गांधी पहुंचे उदयपुर

बता दें कि कांग्रेस चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कार्यसमिति के कुछ सदस्यों के साथ कल उदयपुर रवाना हो गए. जानकारी के मुताबिक 2024 के आम चुनाव के लिए कांग्रेस का ये चिंतन शिविर काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. इसमें पार्टी अपने मौजूदा संगठनात्मक खामियों और चुनौतियों पर आत्मचिंतन, आत्मावलोकन और आत्ममंथन करने वाली है।

‘एक परिवार, एक टिकट’

खबरों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के अंदर ‘एक परिवार, एक टिकट’ फार्मूले को लागू कर पार्टी भाजपा की तरफ से लगाए जाने वाले परिवारवाद के आरोपों का जवाब देना चाहती है. इसके साथ ही कांग्रेस समिति के सदस्यों का कार्यकाल भी 3 साल के लिए तय किए जाने पर विचार किया जा रहा है।

इलेक्शन विंग भी बनाई जा सकती है

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी के अंदर इस समय इलेक्शन कैंपेन को मैनेज और कोऑर्डिनेट करने के लिए इलेक्शन विंग बनाने के बारे में गंभीरता से विचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस विंग के लिए एक जनरल सेक्रेटरी भी नियुक्त किया जाएगा।

भारत दौरा कर सकते है राहुल गांधी

बीते दिनों दिल्ली में हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व अध्य्क्ष राहुल गांधी को भारत दौरा करने का सुझाव दिया था. नेताओं का कहना है कि राहुल के देशभर के दौरा से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भरेगा और संगठन को मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement