जयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा में सांप्रदायिकता की आग एक बार फिर भड़क गई है. बीती रात एक 22 वर्षीय युवक की दूसरे समुदाय के लोगों ने कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि ये पूरा विवाद पैसों को लेकर शुरू हुआ था. जिसके बाद विवाद बढ़ने पर युवक की हत्या कर दी गई।
इस घटना के बाद स्थानीय लोग का गुस्सा एक बार फिर से बढ़ गया. वहीं इस मुद्दे पर बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद ने आज पूरे भीलवाड़ा में बंद का ऐलान किया है. खराब होते माहौल को देखते हुए प्रशासन पूरे इलाके में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है. अब इंटरनेट सेवा गुरूवार सुबह 6 बजे तक बंद रहेगी।
ये घटना भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की है. बीती रात शास्त्री नगर क्षेत्र में स्थित एक मिठाई की दुकान के पास कुछ लोगों के बीच पैसों को लेकर विवाद छिड़ गया. जिसके बाद एक समुदाय के कुछ लड़कों ने दूसरे समुदाय के लड़के पर धारदार चाकू से हमला बोल दिया. जिससे युवक घायल हो गया. उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस पूरी घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया।
गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले भी भीलवाड़ा में सांप्रदायिक तनाव देखने को मिला था. जहां सांगानेर इलाके में एक समुदाय के दो गुटों के बीच भारी बवाल हुआ था. जिसमें मारपीट के दौरान बाइक में आग लगा दी गई. बिगड़े हालात को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया।
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…