नई दिल्लीः राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम पर कल फैसला हो सकता है। बीजेपी की तरफ से रविवार को छत्तीसगढ़ और सोमवार को एमपी में सीएम के चहरों को अमलीजामा पहना दिया है। राजस्थान में भी नतीजे आने के बाद बीते आठ दिनों से सीएम के चेहरे की रेस में कई नाम चल चुके हैं। इनमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पूर्व सांसद व विधायक किरोड़ीलाल मीणा, बाबा बालकनाथ, दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़, ओम बिड़ला, ओम माथुर, अर्जुनराम मेघवाल और अनिता भदेल तक के नाम शामिल है।
भाजपा विधायक दल की बैठक 12 दिसंबर यानी मंगलवार शाम चार बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री एंव विधायक भजनलाल शर्मा ने कहा कि सभी नव-निर्वाचित विधायकों को अनिवार्य रूप से विधायक दल की बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश जारी कर दिए गए है। भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सह-पर्यवेक्षक भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे विधायक दल की बैठक में खास रूप से उपस्थित रहेंगे।
वसुंधरा राजे की ओर से विधायकों को अपने आवास पर बुलाए जाने को लेकर राजेंद्र राठौड़ का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि विधायकों का किसी से मिलने जाना दूसरी बात है लेकिन बुलाकर किसी से समर्थन मांगना यह भाजपा की परंपरा नहीं है। किरोड़ीलाल मीणा ने भी इस मामले में बयान जारी करते हुए कहा कि विधयकों को घेर कर कोई यह सोचे की राजस्थान का सीएम बन जाएगा तो यह संभव नहीं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…