नई दिल्लीः राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम पर कल फैसला हो सकता है। बीजेपी की तरफ से रविवार को छत्तीसगढ़ और सोमवार को एमपी में सीएम के चहरों को अमलीजामा पहना दिया है। राजस्थान में भी नतीजे आने के बाद बीते आठ दिनों से सीएम के चेहरे की रेस में कई नाम चल चुके हैं। इनमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पूर्व सांसद व विधायक किरोड़ीलाल मीणा, बाबा बालकनाथ, दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़, ओम बिड़ला, ओम माथुर, अर्जुनराम मेघवाल और अनिता भदेल तक के नाम शामिल है।
भाजपा विधायक दल की बैठक 12 दिसंबर यानी मंगलवार शाम चार बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री एंव विधायक भजनलाल शर्मा ने कहा कि सभी नव-निर्वाचित विधायकों को अनिवार्य रूप से विधायक दल की बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश जारी कर दिए गए है। भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सह-पर्यवेक्षक भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे विधायक दल की बैठक में खास रूप से उपस्थित रहेंगे।
वसुंधरा राजे की ओर से विधायकों को अपने आवास पर बुलाए जाने को लेकर राजेंद्र राठौड़ का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि विधायकों का किसी से मिलने जाना दूसरी बात है लेकिन बुलाकर किसी से समर्थन मांगना यह भाजपा की परंपरा नहीं है। किरोड़ीलाल मीणा ने भी इस मामले में बयान जारी करते हुए कहा कि विधयकों को घेर कर कोई यह सोचे की राजस्थान का सीएम बन जाएगा तो यह संभव नहीं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…