Rajasthan CM: क्या वसुधंरा के साथ हो गया खेला ? किरोड़ी लाल मीणा के बयान से बढ़े कयास

नई दिल्लीः भाजपा ने छतीसगढ़ के बाद मध्यप्रदेश में भी चौंका दिया है। दोनों ही जगह बीजेपी ने सीएम के नए चेहरे उतार दिए है। छत्तीसगढ़ में जहां विष्णुदेव साय और मध्यप्रदेश की कमान मोहन यादव को दी गई है। अब सबकी नजरे राजस्थान पर टिकी हुई है। उम्मीद लगाई जा रही है मंगलवार यानी […]

Advertisement
Rajasthan CM: क्या वसुधंरा के साथ हो गया खेला ? किरोड़ी लाल मीणा के बयान से बढ़े कयास

Sachin Kumar

  • December 12, 2023 3:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः भाजपा ने छतीसगढ़ के बाद मध्यप्रदेश में भी चौंका दिया है। दोनों ही जगह बीजेपी ने सीएम के नए चेहरे उतार दिए है। छत्तीसगढ़ में जहां विष्णुदेव साय और मध्यप्रदेश की कमान मोहन यादव को दी गई है। अब सबकी नजरे राजस्थान पर टिकी हुई है। उम्मीद लगाई जा रही है मंगलवार यानी 12 दिसंबर को कभी प्रदेश के नए सीएम का ऐलान हो सकता है। आलाकमान द्वारा प्रवेक्षक के तौर भेजे गए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सभी विधायक दल की बैठक लेंगे। उसके बाद राजस्थान का कमान किसे सौंपा जाए। इसका फैसला हो जाएगा

किरोड़ीलाल मीणा के बयान

सीएम के चेहरे की घोषणा होने से पहले राजस्थान बीजेपी के कद्दावर नेता किरोड़ी लाल मीणा ने चौंकाने वाले बयान दिए है। उन्होंने कहा साफ – साफ कहा कि सरप्राइज के लिए तैयार रहिए। फैसले की घड़ी आ गई है। मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ की तरह ही जल्द ही ऐलान होगा।

नड्डा ने आदेश जारी किया

इसके आलावा भाजापा राष्ट्रय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रर्यवेक्षकों से बात की है। साथ ही उन्होंने निर्देश जारी कर दिया है। वहीं वसुधंरा राजे बीजेपी दफ्तर पहुंच गई है। इसके आलावा राजनाथ भी दफ्तर पहुंच गए है। किरोड़ी लाल मीणा भी भाजपा दफ्तर में दस्तक दे चुके है। थोड़ी ही देर में विधायक दल की बैठक शुरु होगी।

Advertisement