जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि यूरिन में समस्या के बाद किशन स्वरूप शर्मा को शुक्रवार को जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. फिलहाल उनकी सेहत में सुधार है. जानकारी के मुताबिक भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण के बाद कल देर रात किशन स्वरुप शर्मा की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा.
सीएम भजनलाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा को मेडिकल आईसीयू में भर्ती करवाया गया है. अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के पिता की स्थिति अभी नॉर्मल है. रूटीन इन्वेस्टिगेशन करवा लिए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की स्थिति तय की जाएगी. डॉक्टर ने कहा कि अगर सभी जांच सामान्य निकलीं तो उन्हें शनिवार शाम तक डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल कलराज मिश्र ने भजनलाल को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. वहीं, दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री शामिल हुए. इनके साथ ही राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने भी शपथ समारोह में हिस्सा लिया.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…