Rajasthan CM: राजस्थान सीएम की रेस में अनीता भदेल भी, जानें इनके बारे में

नई दिल्लीः राजस्थान में लगातार 10 दिनों से सीएम के चेहरे को लेकर गहमा – गहमी जारी है। सबका ध्यान विधायक दल की बैठकी तरफ से है। जो कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में शुरु हो गई है। जिसके बाद सीएम के चेहरे का नाम साफ हो जाएगा। इस बार 15 सालों तक […]

Advertisement
Rajasthan CM: राजस्थान सीएम की रेस में अनीता भदेल भी, जानें इनके बारे में

Sachin Kumar

  • December 12, 2023 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः राजस्थान में लगातार 10 दिनों से सीएम के चेहरे को लेकर गहमा – गहमी जारी है। सबका ध्यान विधायक दल की बैठकी तरफ से है। जो कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में शुरु हो गई है। जिसके बाद सीएम के चेहरे का नाम साफ हो जाएगा। इस बार 15 सालों तक प्रदेश के सीएम पद पर आसीन वसुंधरा राजे पीछे चल रही हैं। वहीं सबसे चौंकाने वाला नाम भी रेस में शामिल है, वो है अनीता भदेल। इनकी गिनती राजस्थान के बड़े दलित चेहरों में होती है। आइए जानते है इनके बारे में विस्तार से

कौन है अनीत भदेल

अनीता भदेल राजस्थान बीजेपी के दिग्गज नेताओं में से एक है। उनका जन्म राजस्थान के अजमेर में 23 दिसंबर 1972 हुआ था। वह चौथीं बार विधायक दक्षिण अजमेर से चुनी गईं हैं। इसके बाद साल 2014 से 2018 तक राजस्थान सरकार में महिला बाल मंत्री का कमान संभाल चुकी हैं। उन्हें पिछली वसुंधरा सरकार में बेस्ट विधायक का अवार्ड भी मिल चुका है। अनीता भदेल का परिवार राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ से जुड़ा रहा है। यह भी अनीता भदेल के पक्ष को अधिक मजबूत करता है वहीं अगर इनके निजी जीवन के बारे में बात करे तो उनकी शादी भीमसिंह रारिया से हुई है और उनके एक बच्चें भी है।

Advertisement