Rajasthan cabinet: राजस्थान में मंत्रीमडल को लेकर नड्डा के घर मंथन, अमित शाह समेत कई दिग्गज मौजूद

नई दिल्लीः राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल गठन को लेकर दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पार्टी नेताओं का मंथन शुरू हो गया है। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा समेत अन्य नेता भी मौजूद हैं।

शुक्रवार को हुआ था शपथग्रहण

इससे पहले शुक्रवार यानी 15 दिसंबर को भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री, दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए थे। शपथग्रहण समारोह में एक ऐसा घटनाक्रम भी हुआ था जिससे पीएम मोदी भी हैरान हो गए थे।

शेखावाटी को मिल सकती है मौंका

विधानसभा चुनावों में इस बार शेखावाटी रीजन में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा जाट हार्टलैंड माने जाने वाले नागौर में भी बीजेपी का प्रदर्शन खास नहीं कहा जा सकता है। हालांकि पूर्वी राजस्थान में बीजेपी को बंपर सीटें मिली हैं। बता दें कि किरोडी लाल मीणा इस क्षेत्र से आते हैं। लोकसभा चुनावों को देखते हुए इन क्षेत्रों पर भाजपा का ज्यादा फोकस होगा।

Tags

Amit Shahbhajan lal sharmaCP Joshidiya kumarigajendra singh sekhawatinkhabarJP Naddapremchand bhairwarajasthan cabinetrajasthan election
विज्ञापन