नई दिल्ली: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन यानि आरबीएसई आज सोमवार को 12वीं के साइंस और कॉमर्स के बाद आर्ट्स का रिजल्ट जारी करने वाला है. साइंस और कॉमर्स में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ते हुए बोर्ड एग्जाम में बाजी मारी थी. 12वीं आर्ट्स के परिणाम आज दोपहर 12:15 बजे जारी किएं जायेगें। राजस्थान माध्यमिक […]
नई दिल्ली: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन यानि आरबीएसई आज सोमवार को 12वीं के साइंस और कॉमर्स के बाद आर्ट्स का रिजल्ट जारी करने वाला है. साइंस और कॉमर्स में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ते हुए बोर्ड एग्जाम में बाजी मारी थी. 12वीं आर्ट्स के परिणाम आज दोपहर 12:15 बजे जारी किएं जायेगें। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboared.rajasthan.gov.in पर नतीजे जारी करेगा.
स्टेप 1: सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: रिजल्ट जारी होने के बाद, होम पेज पर, ‘RBSE Rajasthan Board 12th Result 2022’ लिंक आपको नज़र आएगा.
स्टेप 3: रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल भर दें.
स्टेप 4: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: छात्र यहां अपना रिजल्ट देख कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टेप 6: रिजल्ट चेक करने के बाद उसका प्रिंटआउट लेना न भूलें.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा आयोजित सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के कला संकाय और वरिष्ट उपाध्याय का परीक्षा परिणाम कल दोपहर 12.15 बजे घोषित किया जा रहा है ।
सभी परीक्षार्थियों को अग्रिम शुभकामनाएं।@RbseAjmer @rbseboard @RBSE_BOARD_ @rajeduofficial @INCRajasthan— Dr. Bulaki Das Kalla (@DrBDKallaINC) June 5, 2022
राजस्थान बोर्ड के 12वीं के कॉमर्स में 97.53 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि साइंस में 96.53 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए. जिन छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी, वे अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. छात्र आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं.
बोर्ड की 12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा के लिए 2 लाख, 31 हजार, 956 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, दो लाख, 30 हजार 191 छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें से 2 लाख 22 हजार 210 परीक्षार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण रहे. वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम के लिए 27 हजार 325 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे, जिनमें से 27 हजार 13 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. इनमें से 26 हजार 346 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे. लड़कियों ने इस साल भी शानदार प्रदर्शन करते हुए लड़कों को पछाड़ दिया है. इस बार कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों का प्रदर्शन साइंस स्ट्रीम के छात्रों से बेहतर रहा है.
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस