Rajasthan BJP Manifesto: बीजेपी का वादा- गहलोत सरकार के घोटालों की जांच के लिए गठित होगी SIT

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. बीजेपी ने इस घोषणा पत्र में राजस्थान की जनता से कई वादे किए हैं. जिसमें महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर शहर में एंटी रोमिया फोर्स का गठन, मेरिट में आने वाली छात्राओं को 12वीं के बार फ्री […]

Advertisement
Rajasthan BJP Manifesto: बीजेपी का वादा- गहलोत सरकार के घोटालों की जांच के लिए गठित होगी SIT

Vaibhav Mishra

  • November 16, 2023 2:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. बीजेपी ने इस घोषणा पत्र में राजस्थान की जनता से कई वादे किए हैं. जिसमें महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर शहर में एंटी रोमिया फोर्स का गठन, मेरिट में आने वाली छात्राओं को 12वीं के बार फ्री स्कूटी देने जैसे वादे शामिल हैं. इसके साथ ही बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि वह सरकार में आई तो गहलोत सरकार के दौरान हुए घोटालों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा.

बीजेपी घोषणा पत्र के प्रमुख वादे-

लाडो प्रोत्साहन योजना

बीजेपी ने घोषणा पत्र में कहा है कि सरकार में आने के बाद मध्य प्रदेश की लाडली लक्ष्मी योजना की तर्ज पर राजस्थान में लाडो प्रोत्साहन योजना लाई जाएगी. जिसमें 2 लाख रुपये का सेविंग बॉन्ड हर नवजात बच्ची को दिया जाएगी. इसमें 6वीं कक्षा में 6 हजार, 9वीं में 8 हजार रुपये, 10वीं में 10 हजार रुपये, 12वीं कक्षा में 14 हजार रुपये फिर प्रोफेशनल पढ़ाई के लिए 59 हजार रुपए और लड़की के 21 साल पूरे होने पर 1 लाख रुपये अकाउंट में डिपाजिट कर दिए जाएंगे.

आरआईटी खोला जाएगा

इसके साथ ही भाजपा ने युवाओं के लिए भी बड़ी घोषणाएं की हैं. जिसमें राज्य में आईआईटी और एम्स की तर्ज पर संभाग स्तर पर एक राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस भी खोला जाएगा. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि सरकार आने के बाद पांच साल के अंदर ढाई लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी.

25 नवंबर को डाले जाएंगे वोट

गौरतलब है कि राजस्थान में 200 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए एक ही चरण में वोटिंग होगी. 25 नवंबर को राज्य सभी विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इसके बाद 3 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे. मालूम हो कि कांग्रेस पार्टी जहां राज्य में सत्ता वापसी की कोशिश में जुटी है, वहीं, भाजपा इस बार सरकार बनाने की कोशिश में लगी है.

Advertisement