जयपुर। राजस्थान के बीजेपी नेता और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा अपने विवादित बयान को लेकर घिरते नजर आ रहे है। उनका एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें आहूजा कह रहे हैं कि हमने तो उनके पांच लोगों को मार डाला है। लेकिन पहली बार इन लोगों ने हमारे एक व्यक्ति को मारा है। अब इस मामले में पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी करने और धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में एफआईआर दर्ज की है। आहूजा के खिलाफ गोविंदगढ़ थाने में आईपीसी की धारा 153(A) के तहत मामला दर्ज किया है।
बता दें कि इससे पहले बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा ने कहा था कि ऐसा पहली बार हुआ है कि उन लोगों ने एक को मारा है। अब तक हमने तो पांच मारे हैं। मैंने हमारे लोगों और कार्यकर्ताओं को पूरी तरह छूट दे रखी है। मारो, हम सब आपके साथ है, जमानत भी करवा देंगे। बता दें कि ये वीडियो राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट किया है। उन्होंने बीजेपी नेता के बयान पर सवाल भी उठाए हैं।
कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अब तक 5 हमने मारे हैं…कार्यकर्ताओं को खुली छूट दे रखी है.. मारो.. ज़मानत हम करवाएंगे। ये शब्द राजस्थान भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के हैं। इससे उनका असली चेहरा सामने आ गया है।
बता दें कि शनिवार दोपहर 3 बजकर 19 मिनट पर कांग्रेस नेता द्वारा किये गए इस ट्वीट पर लगातार लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ट्वीट पर सैकड़ों की संख्या में रिट्वीट, कोट ट्वीट और लाइक्स मिल रहे हैं। लोग इस इस पर अपने-अपने विचार प्रकट कर रहे हैं। पक्ष-विपक्ष दोनों तरफ के लोग अपने-अपने अनुसार इस ट्वीट और बयान के मायने लगा रहे हैं।
गौरतलब है कि राजस्थान के अलवर में रामगढ़ के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के रामबास चिरंजी लाल सैनी की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। सुबह शौच के लिए घर से बाहर निकले चिरंजी पर अचानक कई गाड़ियों में भरकर आये करीब 15 से 20 लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में चिरंजी लाल गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें जयपुर भी रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
नई दिल्ली: हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में आज साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पेशी…
पिछले महीने यूपी के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई…
श्याम सुंदर बेनेगल का जन्म 14 दिसंबर 1934 को हैदराबाद में एक ब्राह्मण परिवार में…
मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में मंगलवार तड़के एक रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग लग…
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल…
आईएमडी ने इस साल के आखिरी हफ्ते में पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर…