Rajasthan Behror Police Station Attack: राजस्थान पुलिस ने अलवर के बहरोर इलाके स्थित एक पुलिस स्टेशन पर धावा बोलकर खूंखार बदमाश बिक्रम गुर्जर उर्फ पपला को छु़ड़ाने वाले गैंग के 13 लोगों को सड़कों पर चड्डी और बनियान में अलवर की सड़कों पर दौड़ाया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वहीं बिक्रम गुर्जर अभी भी लापता है. इस मामले को लेकर राजस्थान पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है.
अलवर. Rajasthan Behror Police Station Attack: राजस्थान की अलवर पुलिस ने थाने पर धावा बोलकर एक खूंखार बदमाश को भगाने में मदद करने वाले पपला गैंग के 13 बदमाशों को ऐसी सजा दी है, जिसे देख-सुनकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है. अलवर पुलिस ने इन बदमाशों को अंडरवियर यानी चड्डी और बनियान में शहर में आधे किलोमीटर तक घुमाया. आरोप है कि इन बदमाशों ने हरियाणा के गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को अलवर के बहरोर पुलिस स्टेशन से भगाया है. इन लोगों ने 6 सितंबर को बहरोर पुलिस स्टेशन पर अंधाधुंध फायरिंग करके गैंगस्टर पपला को पुलिस कस्टडी से भगा लिया था. गैंगस्टर विक्रम का आंतक राजस्थान से हरियाणा तक है. राजस्थान पुलिस को काफी दिनों से गैंगस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ पपला की तलाश थी.
बीते 6 सितंबर की बहरोर पुलिस थाने में फायरिंग कर पपला को भगा लेने की घटना के बाद राजस्थान पुलिस की काफी बदनामी हुई थी. अलवर पुलिस ने सभी आरोपियों पर 50,000 का इनाम रखा था. जब ये सभी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए तो पुलिस ने उन्हें सबक सिखाने के लिए ऐसी सजा दी और अलवर शहर में परेड कराया जिसे पुलिस पर लोगों का विश्वास बना रहे.
What madness is this! A person, accused of the gravest of crimes is also liable to be guaranteed his fundamental rights. This act is grossly violative of one's right under Article 21. I hope strict action is taken against @AlwarPolice for this. @PoliceRajasthan @RajGovOfficial https://t.co/zEQWRmAw3S
— Namit Saxena (@namitsaxena2007) September 22, 2019
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि अलवर पुलिस 13 बदमाशों को अंडरगारमेंट में अलवर शहर में परेड करा रही है. सभी आरोपियों के हाथों में हथकड़ी लगी है. उल्लेखनीय है कि 6 सितंबर को अपराधियों ने थाने पर अंधाधूंध फायरिंग कर गैंगस्टर विक्रम गुर्जर को बहरोर पुलिस स्टेशन से छुड़ा लिया था. बदमाश 3 गाड़ियों में आए थे. पुलिस पपला को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. इस मामले में 16 सितंबर को 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी.