Advertisement

Rajasthan: विधायक दल की बैठक से पहले BJP प्रदेश अध्यक्ष CP जोशी बोले- मैं CM की रेस में नहीं

जयपुर: राजस्थान को आज शाम तक अपना नया सीएम मिल जाएगा. आज शाम 4 बजे राजधानी जयपुर में भारतीय जनता पार्टी की विधायक दल की बैठक होगी. इस मीटिंग के बाद नए सीएम के नाम का ऐलान होगा. इस बीच विधायक दल की मीटिंग से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बड़ा बयान दिया […]

Advertisement
Rajasthan: विधायक दल की बैठक से पहले BJP प्रदेश अध्यक्ष CP जोशी बोले- मैं CM की रेस में नहीं
  • December 12, 2023 12:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

जयपुर: राजस्थान को आज शाम तक अपना नया सीएम मिल जाएगा. आज शाम 4 बजे राजधानी जयपुर में भारतीय जनता पार्टी की विधायक दल की बैठक होगी. इस मीटिंग के बाद नए सीएम के नाम का ऐलान होगा. इस बीच विधायक दल की मीटिंग से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मैं मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं हूं.

बीजेपी में लॉबिंग संभव नहीं- किरोड़ीलाल

वहीं, भाजपा विधायक डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि जीत दर्ज करने के बाद विधायक मिलने के लिए आते रहते हैं. राज्य में विधायकों के बाड़ेबंदी जैसी कोई सूचना मेरे पास नहीं है. भाजपा में जब तक मोदी जी हैं यहां लॉबिंग जैसी कोई बात नहीं हो सकती है.

सामान्य वर्ग से बन सकता है मुख्यमंत्री

बता दें कि छत्तीसगढ़ में आदिवासी और मध्य प्रदेश में ओबीसी को मुख्यमंत्री बनाने के बाद भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में किसी सामान्य वर्ग के चेहरे या फिर महिला को मुख्यमंत्री बना सकती है. सीएम के चेहरे का फैसला अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए लिया जाएगा.

इन चेहरों पर दांव खेल सकती है पार्टी

गौरतलब है कि राजस्थान में भाजपा के जिन विधायकों के सीएम बनने की चर्चा ज्यादा चल रही है. उनमें सामान्य वर्ग से दीया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, वासुदेव देवनानी, पुष्पेंद्र सिंह राणावत और संजय शर्मा का नाम शामिल है. इसके साथ ही कई और नेता हैं जो इस बार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़े थे, उन्हें भी सीएम का दावेदार माना जा रहा है. इन नेताओं में सीपी जोशी, गजेंद्र सिंह शेखावत, ओम माथुर, सुनील बंसल और प्रकाश चंद्र गुप्ता का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें-

Rajasthan new CM: राजस्थान को आज मिलेगा नया सीएम, बीजेपी विधायकों की होगी बैठक

Advertisement