Rajasthan Barmer Pandal Collapse Mishap: राजस्थान के बाड़मेर जिले में पंडाल गिरने से रविवार को बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए. यह हादसा बाड़मेर जिले के जसोल कस्बे में तब हुआ जब लोग रामकथा सुनने के लिए इकट्ठा हुए थे. रामकथा के दौरान तेज अंधड़ और बारिश के कारण पंडाल गिर गया और टेंट के नीचे दबने और करंट लगेने से 16 लोगों की मौत हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर दुख जताया है.
बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले के जसोल कस्बे में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. तेज अधंड़ और बारिश से रामकथा का पंडाल गिर गया. इस हादसे में करंट लगने और टेंट के नीचे दबने से 16 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे में मरने वाले की संख्या और बढ़ सकती है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है, घायल लोगों को बालोतरा के नाहटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं गंभीर घायलों को जोधपुर और बाड़मेर के जिला अस्पतालों में रेफर किया गया है. इस हादसे के पीछे आयोजकों की लापरवाही बताई जा रही है, पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक बाड़मेर के जसोल कस्बे में रविवार को रामकथा का आयोजन किया गया था. रामकथा पंडाल में सैकड़ों लोग मौजूद थे. इसी बीच मौसम खराब हुआ और तेज अंधड़ के साथ बारिश होने लगी. तभी अचानक पंडाल गिर गया और कुछ लोग टेंट के नीचे दब गए. बताया जा रहा है कि कई लोग करंट लगने से झुलस भी गए और उनकी मौत हो गई.
#UPDATE: Death toll rises to 14 in the incident where a 'pandaal' collapsed in Barmer, Rajasthan. https://t.co/Pe7wcs6dsB
— ANI (@ANI) June 23, 2019
ताजा आंकड़े के मुताबिक इस हादसे में मरने वालों की संख्या 16 हो गई है और करीब 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं. मरने वालों की संख्या में और भी इजाफा हो सकता है. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस बल मौजूद है. स्थानिय लोगों की मदद से घायलों को बालोतरा अस्पताल ले जाया गया है.
पीएमओ ने इस हादसे पर दुख जताया है और इस हादसे में घायल लोगों को जल्द ठीक होने की बात कही है.
Collapse of a ‘Pandaal’ in Rajasthan’s Barmer is unfortunate. My thoughts are with the bereaved families and I wish the injured a quick recovery: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 23, 2019
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी बाड़मेर के जसोल में हुए इस बड़े हादसे पर दुख व्यक्त किया है. सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि हादसे में मरने वाले लोगों को भागवान शांति प्रदान करें और घायल जल्द स्वस्थ हों. साथ ही उन्होंने लिखा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. सम्बंधित अधिकारियों को हादसे की जांच करने, घायलों का शीघ्र उपचार सुनिश्चित करने, प्रभावितों और उनके परिजनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
जसोल,बाड़मेर में राम कथा के दौरान टेंट गिरने से हुए हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की जान जाने की जानकारी अत्यंत दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण है।ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करने,शोकाकुल परिजनों को सम्बल देने की प्रार्थना है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 23, 2019