Rajasthan Assembly Election 2018 Voting: शरद यादव के बयान से भड़कीं वसुंधरा राजे, बोलीं- मेरा नहीं बल्कि महिलाओं का अपमान हुआ

Rajasthan Assembly Election 2018 Voting: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर विवादित बयान देकर शरद यादव विवादों में घिर गए हैं. अब इसपर जवाब देते हुए वसुंधरा राजे ने कहा है कि मैं अपमानित महसूस कर रही हूं. ये सिर्फ मेरा नहीं बल्कि महिलाओं का अपमान है.

Advertisement
Rajasthan Assembly Election 2018 Voting: शरद यादव के बयान से भड़कीं वसुंधरा राजे, बोलीं- मेरा नहीं बल्कि महिलाओं का अपमान हुआ

Aanchal Pandey

  • December 7, 2018 9:41 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

जयपुर. हाल ही में बिहार के राजनेता शरद पवार ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर विवादित बयान दे डाला था. ऐसे में राजे ने आज राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपना मतदान दर्ज करने के बाद मीडिया के सामने कहा कि शरद यादव ने सिर्फ उनका नहीं बल्कि सभी महिलाओं का अपमान किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इसपर कार्रवाई कर उदाहरण पेश करना चाहिए.

गौरतलब है कि राजस्थान में गुरुवार को अलवर में एक चुनावी रैली के दौरान शरद पवार नें वसुंधरा राजे को बॉडी शेम करते हुए कहा था ‘वसुंधरा को आराम दो, बहुत थक गई हैं. बहुत मोटी हो गई है, पहले पतली थी. हमारे मध्य प्रदेश की बेटी है.’ वसुंधरा ने कहा है कि उन्हें ऐसे वरिष्ठ नेता से इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं थी और वे बेहद अपमानित महसूस कर रही हैं.

बताते चलें कि शरद यादव अलवर की मुंडावर सीट पर कांग्रेस गठबंधन के एक उम्मीदवार के समर्थन में रैली को संबोधित किया था जहां वे इस तरह की बातें कर विवादों में आ गए. हालांकि बाद में इस बयान पर बवाल बढ़ता देखकर शरद ने एक न्यूज एजेंसी के आगे सफाई देते हुए कहा कि ‘ये बातें मैंने मजाक में कहीं है मेरा उनसे पुराना नाता है. ये किसी भी तरह से अपमानजनक नहीं है. उन्हें तकलीफ पहुंचाने का मेरा कोई इरादा नहीं था. जब मैं उनसे मिला तब भी मैंने उनसे भी कहा था कि उनका वजन बढ़ रहा है.

Rajasthan Assembly Election 2018 Voting: शरद यादव ने उड़ाया वसुंधरा राजे का मजाक, कहा- वो बहुत मोटी हो गई हैं, आराम करने दो

Rajasthan Assembly Election 2018 Live Updates: राजस्थान में वोटिंग जारी, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने डाला वोट, आज होगा 2274 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

 

Tags

Advertisement