Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rajasthan Assembly Election 2018: बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले 4 मंत्रियों सहित 15 विधायकों के टिकट कटे

Rajasthan Assembly Election 2018: बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले 4 मंत्रियों सहित 15 विधायकों के टिकट कटे

Rajasthan Assembly Election 2018: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. राजस्थान में सत्ता विरोधी लहर को देखते हुए दूसरी लिस्ट में बीजेपी आलाकमान ने 4 मंत्रियों सहित 15 विधायकों के टिकट काट दिए. बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 21 नए चेहरों को शामिल किया है. विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान में 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे.

Advertisement
Rajasthan Assembly Election 2018: bjp announced 2nd list of candidate,Four ministers and 15 legislators dropped
  • November 15, 2018 3:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदावारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने दूसरी लिस्ट में 31 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. इससे पहले बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 131 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था. दो सौ सीटों वाली राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. राजस्थान में चुनावी माहौल को देखते हुए बीजेपी आलाकमान ने दुसरी लिस्ट में 4 मंत्रियों सहित 15 विधायकों के टिकट काटे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि राजस्थान में सत्ता विरोधी लहर है ऐसे में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की साख दांव पर है.

भारतीय जनता पार्टी ने जिन मंत्रियों का टिकट काटा है उनमें कैबिनेट मंत्री राजकुमार रिनवा, बाबूलाल वर्मा, जीतमल खांट और धन सिंह रावत शामिल हैं. बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 21 नए चेहरों पर दांव लगाया है. भगवा पार्टी ने राजस्थान में इस बार जातिगत समीकरणों पर फोकस किया है. बीजेपी अब तक 162 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में बीजेपी की तरफ से लगातार इस्तीफे दिए जा रहे हैं. बता दें कि बीजेपी विधायक हबीबुर रहमान, सुरेंद्र गोयल और कुलदीप धनकड़ बीजेपी छोड़ चुके हैं.

Rajasthan Assembly Elections 2018 BJP Candidate List: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 131 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

ABP News-C Voter Rajasthan Elections Latest Survey: एबीपी न्यूज-सी वोटर के ताजा सर्वे में राजस्थान में  कांग्रेस को 144 सीट, बीजेपी को सिर्फ 55

दूसरी लिस्ट में सबसे खास बात ये रही कि भारतीय जनता पार्टी ने विवादित बयान देने वाले ज्ञानदेव आहुजा को टिकट नहीं दिया है. ज्ञानदेव आहुजा साल 2016 में उस समय चर्चा में आए जब उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में प्रतिदिन तीन हजार इस्तेमाल किए हुए कॉन्डम्स पाए जाते हैं. ज्ञानदेव आहुजा के अलावा जिन विधायकों के टिकट नहीं मिला उनमें किशनाराम नाई, लक्ष्मीनारायण बैरवा, आरसी सुनेरीवाल, रानी कोली, शैतान सिंह, तरुण राय कागा, छोटू सिंह भाटी, कृष्ण कड़वा, गीता वर्मा, राजकुमारी जाटव, मंगलाराम, रानी सिलोटिया और शिमला बावरी के नाम शामिल हैं.

Tags

Advertisement