Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • VIRAL VIDEO: पैरालिसिस की शिकार थी 82 साल की मां, टीचर बेटे ने पीट-पीटकर ले ली जान

VIRAL VIDEO: पैरालिसिस की शिकार थी 82 साल की मां, टीचर बेटे ने पीट-पीटकर ले ली जान

जब 18 जनवरी को आरोपी बेशर्मी से अपनी मां को पीट रहा था तब यह पूरी घटना उसके भतीजे ने कैमरे में कैद कर ली.पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
  • February 3, 2018 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अलवर. राजस्थान के अलवर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी 82 साल की बीमार मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामला शाहजहांपुर का है. आरोपी पेशे से टीचर है और उसकी मां पैरालिसिस की शिकार थी. जब 18 जनवरी को आरोपी बेशर्मी से अपनी मां को पीट रहा था तब यह पूरी घटना उसके भतीजे ने कैमरे में कैद कर ली. पुलिस के मुताबिक जब वह आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची तो वह घर पर नहीं था. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वीडियो 18 जनवरी को शूट किया गया और जब हम आरोपी को पकड़ने उसके घर पहुंचे तो वह मिला नहीं. वह गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया है.

पुलिस ने हालांकि इस मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि एेसा ही एक मामला तीन महीने पहले गुजरात में भी सामने आया था, जब एक शख्स ने अपनी 64 वर्षीय मां को छत से फेंक कर हत्या कर दी थी. इस शख्स की मां को ब्रेन हैमरेज था. वह चलने फिरने में लाचार थी. मां के देखभाल और इलाज से तंग आकर उसने इस घटना को अंजाम दिया. 

 राजकोट के गांधीग्राम के दर्शन एवेन्यू में रहने वाली जयश्रीबेन विनोदभाई नाथवानी की बिल्डिंग की छत से गिरने के बाद मौत हो गई थी. यह घटना करीब दो माह पहले की है. पुलिस ने इस मामले को आत्महत्या मानकर फाइल बंद कर दी थी.इसके करीब दो माह बाद पुलिस को एक गुमनाम चिट्ठी आई. जिसके आधार पर पुलिस ने फिर जांच शुरु की. जब पुलिस ने सोसाइटी के सीसीटीवी खंगाले तो हैरान रह गए. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी संदीप अपनी मां को लिफ्ट से छत की ओर ले जाते दिखा. इसी के साथ पुलिस के सामने सारी कहानी साफ हो गई. 

https://www.youtube.com/watch?v=5SfdtfFqlOw

https://www.youtube.com/watch?v=etAEgwAXWBo

Tags

Advertisement