राजस्थान: राजस्थान के अरथूना थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ 55 लाख की लॉटरी का लालच देकर 20 लाख रुपए की ठगी के पुराने मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान रंजन कुमार उर्फ गोलू उम्र 24 साल के तौर पर हुई है. फिलहाल पुलिस को आरोपी के कब्जे से कोई राशि बरामद नहीं हुई है.
राकेश प्रजापत ने बीते साल अरथूना थाने एक FIR दर्ज कराई थी. शकायत में उसने बताया कि उसके पास एक अनजान नंबर 917984896010 से व्हाट्सएप कॉल आया था, जिसमें आरोपी ने बताया कि उसे 55 लाख रुपए की लॉटरी लगी है व लॉटरी के पैसे प्राप्त करने के लिए उसे इनकम टैक्स जमा कराना होगा। जिसेक बाद आरोपी ने एडवांस इनकम टैक्स जमा कराने का एक फर्जी मैसेज भी भेज दिया.
आरोपी के फर्जी मैसेज के बहकावे में आकर पीड़ित ने उसमें 1 लाख रुपए आनलाइन जमा कर दिया. शुरूआती राशि जमा करवाने के बाद भी जब उसे इनाम की बाकी राशि नहीं मिली तो उसने आरोपी से संपर्क किया. इस पर आरोपी ने टैक्स व अन्य शुल्क के रूप और राशि भुगतान करवाने को कहा. पीड़ित ने बताया कि उसने अलग-अलग चरण में आरोपी को 20 लाख रुपए आनलाइन ट्रांसफर किए थे.
इस पूरे मामले को SP ने गंभीरता से लिया और DSP ने 1 विशेष टीम का गठन किया और ठगी के मुख्य आरोपी को बिहार से दबोच लिया है. पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है. साथ ही, इसमें और भी मामलों के खुलासे होने की संभावना बनी हुई है.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…