जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित गांधी दर्शन म्यूजियम के प्रबंधन और संचालन के लिए 49 नए पदों को सृजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब सीएम से मंजूरी मिलने के बाद गांधी दर्शन म्यूजियम के संचालन और प्रबंधन के साथ अन्य गतिविधियों के सम्पादन […]
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित गांधी दर्शन म्यूजियम के प्रबंधन और संचालन के लिए 49 नए पदों को सृजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब सीएम से मंजूरी मिलने के बाद गांधी दर्शन म्यूजियम के संचालन और प्रबंधन के साथ अन्य गतिविधियों के सम्पादन को सुगमता के साथ किया जा सकेगा.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज जिन प्रस्तावित पदों को मंजूरी प्रदान की है. उनमें निदेशक, अधीक्षक, निजी सचिव, सहायक लेखाधिकारी ग्रेड-द्वितीय, कार्यक्रम अधिकारी, लाइब्रेरियन के साथ एक-एक असिस्टेन्ट लाइब्रेरियन, दो संग्रहाध्यक्ष, तीन पद सूचना सहायक, कनिष्ठ सहायक/कैशियर के सात पदों को सृजित किया जाएगा. इसके साथ ही सहायक कर्मचारी/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 10 पद और चौकीदार/गैलेरी अटेन्डेन्ट के 18 पदों पर रैक्सको अथवा होमगार्ड से भर्ती की जाएगी.