नई दिल्लीः राजस्थान में शुक्रवार देर रात को एक बड़ी रेल घटना होने से बच गई। कोटा रेलवे जंक्शन के पास शुक्रवार देर रात जोधपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना से यात्रियों के बिच अफरा तफरी मच गई और कई यात्री डिब्बे से कूद गए। रिपोर्ट के अनुसार, घटना के […]
नई दिल्लीः राजस्थान में शुक्रवार देर रात को एक बड़ी रेल घटना होने से बच गई। कोटा रेलवे जंक्शन के पास शुक्रवार देर रात जोधपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना से यात्रियों के बिच अफरा तफरी मच गई और कई यात्री डिब्बे से कूद गए।
रिपोर्ट के अनुसार, घटना के वक्त तेज आवाज सुनाई दी, जिससे यात्री सहम गए। जानकारी मिलने पर रेलवे अधिकारी और बचाव टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। फिलहाल के किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
पैसेंजर ट्रेन शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे जोधपुर से भोपाल के लिए रवाना हुई थी। कोटा पहुंचने पर हादसा हुआ, जिसकी वजह से रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों के संचालन पर रोक लगानी पड़ी। इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों को दूसरे ट्रैक पर डायवर्ट करना पड़ा। जानकारी है कि रेलवे ट्रैक को बहाल कर दिया गया है और ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई है।
यह भी पढ़ें – http://Kanpur: गत्ते में नवजात का शव लेकर पुलिस चौकी में पिता ने लगाई गुहार, डॉक्टरों के खिलाफ दर्ज की शकायत