Rajasthan News: गजेंद्र सिंह शेखावत का खुलासा, मुझे जेल भेजना चाहते थे अशोक गहलोत

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दावा किया है कि उन्होंने राजस्थान में जल कार्यों के लिए केंद्र से हजारों करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत कराया लेकिन राज्य की पिछली कांग्रेस सरकार इसका उपयोग करने में विफल रही। कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारदा की उस कथित टिप्पणी को उन्होंने खारिज कर दिया। जिसमें […]

Advertisement
Rajasthan News: गजेंद्र सिंह शेखावत का खुलासा, मुझे जेल भेजना चाहते थे अशोक गहलोत

Sachin Kumar

  • April 7, 2024 12:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दावा किया है कि उन्होंने राजस्थान में जल कार्यों के लिए केंद्र से हजारों करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत कराया लेकिन राज्य की पिछली कांग्रेस सरकार इसका उपयोग करने में विफल रही। कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारदा की उस कथित टिप्पणी को उन्होंने खारिज कर दिया। जिसमें करण सिंह ने कहा था कि वह जल शक्ति मंत्री होने के बावजूद क्षेत्र के लिए पानी नहीं ला सके।

गजेंद्र सिंह पहुंचे थे पोखरण

शनिवार यानी 6 अप्रैल को पोखरण के अजासर में एक रैली को संबोधित करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि उनके अपने लोग चेहरे पर किचड़ फेंकते हैं। कांग्रेस प्रत्याशी कह रहे हैं कि जल मंत्री होने के बावजूद शेखावत पानी नहीं ला सके। मुझे दुख है कि हमारे अपने लोग उनके साथ खड़े रहे हैं। उनकी भाषा बोल रहे हैं और मुझे बदनाम करने में लगे है।

अशोक गहलोत मुझे जेल भेजना चाहते थेः शेखावत

गजेंद्र सिंह ने आगे कहा कि वह वोट मांगने के लिए नहीं बल्कि अपनी पीड़ा बताने के लिए यहां आएं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात से गहरा दुख है कि आप लोग और युवा इन आरोपों का प्रतिकार नहीं कर रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर इन आरोपों का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उन्हें गिरफ्तार कराना चाहते थे।

Advertisement