नई दिल्लीः भजनलाल शर्मा राजस्थान के अगले सीएम होंगे। वहीं दो डिप्टी सीएम के नाम का ऐलान भी हो गया है। दीया कुमारी और प्रेमचंद्र बैरवा को उप मुख्यमंत्री का पद सौंपा जाएगा। जबकि वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष होंगे। नाम की घोषणा होने के बाद भजनलाल शर्मा ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात […]
नई दिल्लीः भजनलाल शर्मा राजस्थान के अगले सीएम होंगे। वहीं दो डिप्टी सीएम के नाम का ऐलान भी हो गया है। दीया कुमारी और प्रेमचंद्र बैरवा को उप मुख्यमंत्री का पद सौंपा जाएगा। जबकि वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष होंगे। नाम की घोषणा होने के बाद भजनलाल शर्मा ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। अब 15 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा।
भजनलाल शर्मा ने कहा कि सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, डिप्टी सीएम की कुर्सी संभालने वालीं दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा और स्पीकर वासुदेव देवनानी का सभी का धन्यवाद देना चाहता हूं। हमारी पूरी टीम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राजस्थान का विकास करेंगी।
राजस्थान में भी बीजेपी ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश वाला प्लान लागू कर दिया है। बता दें कि राजस्थान में भी डो डिप्टी सीएम होंगे। विधायक दल की बैठक में प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी के नाम पर सहमति बनी। इस तरह से बीजेपी ने सबको खुश होने का मौंका दे दिया है। इसके अलावा वासुदेव देवनानी को विधानसभा स्पीकर चुना गया है। अब देखना ये होगा कि बीजेपी अपने वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे सिंधिया को दिल्ली की सियासत में बुलाती है या पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी देती है।