लखनऊ। जनसत्ता दल के अध्यक्ष और प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ फर्जीवाड़े का केस दर्ज कराया है। भानवी ने दिल्ली के EOW में जालसाजी का मामला दर्ज कराया है, जिसमें विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह समेत 5 आरोपियों का नाम शामिल है। उनकी शिकायत के आधार पर EOW ने पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह श्री दा प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की डायरेक्टर और मेजोरिटी शेयर होल्डर हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि अक्षय प्रताप सिंह ने उनके जाली डिजिटल हस्ताक्षर कर कंपनी के मेजोरिटी शेयर हथिया लिए और बाद में खुद को कंपनी का डायरेक्टर नियुक्त कर दिया।
भानवी कुमारी ने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि अक्षय प्रताप सिंह एक फ्रॉड है, उसके ऊपर पहले से ही आईपीसी के कई मामले दर्ज हैं। बता दें कि, अक्षय रिश्ते में राजा भैया के चचेरे भाई लगते हैं। मामला दर्ज होने के बाद जब राजा भैया से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि वो अपने भाई अक्षय प्रताप सिंह के साथ हैं। जो भी हुआ वो हर घर में होता है।
गौरतलब है कि, राजा भैया ने इस पूरे मामले पर कहा है कि वह स्वाभाविक रूप से अपने भाई के साथ हैं। उन्होंने कहा कि जो भी सच्चाई होगी, वो जांच में सामने आ जाएगी। इसमें परेशान होने वाली कोई बात नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि जहां तक उन्हें जानकारी मिली है, उसमें किसी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं हुई है।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद