लखनऊ/नई दिल्ली: यूपी की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक और जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के प्रमुख रघुराज प्रताप की पत्नी भानवी सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल भानवी सिंह ने राजा भैया के भाई अक्षय प्रताप सिंह से चल रहे विवाद को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से गुहार लगाई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शाह से न्याय दिलाने की मांग की है.
राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, मेरा देश के गृहमंत्री अमित शाह से निवेदन है कि मुझको निष्पक्ष न्याय दिलाने में मदद करें. इकोनॉमिक ऑफेंसिस विंग (EOW) प्रतापगढ़ MLC अक्षय प्रताप सिंह को जालसाजी और धोखाधड़ी के मेरे साथ हुए अपराध (संख्या 13/2023, मंदिर मार्ग, दिल्ली में दर्ज) के मामले में बचाने की कोशिश कर रही है. भानवी सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले में हस्तक्षेप कर उनको न्याय दिलाने की मांग की है.
बता दें कि राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने अक्षय प्रताप के खिलाफ इकोनॉमिक ऑफेंसिस विंग (EOW) में वित्तीय गड़बड़ी को लेकर केस दर्ज कराया है. जानकारी के मुताबिक, भानवी और अक्षय साथ में मिलकर एक कंपनी चला रहे थे. भानवी ने आरोप लगाया है कि अक्षय ने उनके फर्जी साइन कर उस कंपनी के ज्यादातर शेयर अपने नाम कर लिए. मालूम हो कि जब भानवी सिंह ने अक्षय प्रताप सिंह पर ये लगाए थे तब राजा भैया इस मामले में अपने भाई का साथ दिया था.
राजा भैया द्वारा सपा को समर्थन देने पर BJP ने दी प्रतिक्रिया, केशव प्रसाद मौर्य ने कही ये बात
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…