Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Raj Thackery: एनडीए का हिस्सा बन सकते हैं राज ठाकरे, दिल्ली के लिए हुए रवाना

Raj Thackery: एनडीए का हिस्सा बन सकते हैं राज ठाकरे, दिल्ली के लिए हुए रवाना

नई दिल्लीः राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए में शामिल हो सकती है। कहा जा रहा है कि दोनों दलों के बीच गठबंधन पर बातचीत चल रही है। सोमवार को मनसे प्रमुख राज ठाकरे मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। […]

Advertisement
Raj Thackery: एनडीए का हिस्सा बन सकते हैं राज ठाकरे, दिल्ली के लिए हुए रवाना
  • March 18, 2024 10:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए में शामिल हो सकती है। कहा जा रहा है कि दोनों दलों के बीच गठबंधन पर बातचीत चल रही है। सोमवार को मनसे प्रमुख राज ठाकरे मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की मनसे आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन से एक या दो सीटों की मांग कर रही है।

2019 में भाजपा के खिलाफ थे राज ठाकरे

सूत्रों के अनुसार, मनसे की नजर दक्षिण मुंबई और शिरडी लोकसभा सीट पर है। इस समय राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले भी दिल्ली में हैं। बीजेपी और एमएनएस दोनों ही हिंदुत्व विचारधारा में विश्वास रखती है और गठबंधन के लिए इच्छुक हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में राज ठाकरे ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे लेकिन राज्य में जगह-जगह भाजपा के खिलाफ प्रचार किया था।

फडवणीस और राज ठाकरे पहले भी मिले हैं

कुछ दिन पहले ही एमएनएस के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने की अटकलों के बीच मुंबई भाजपा प्रमुख आशीष शेलार ने राज ठाकरे से उनके शिवाजी पार्क स्थित आवास पर मुलाकात की थी। इससे पहले फरवरी माह के दौरान एमएनएस के नेताओं ने भाजपा नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से उनके सरकारी आवास पर जाकर मुलाकात की थी। तब सूत्रों ने बताया था कि एमएनएस नेताओं ने आगामी आम चुनाव को लेकर फडणवीस से चर्चा की है।

 

Advertisement