मुंबई: महाराष्ट्र में इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. इस बीच खबर आई है कि राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) वर्ली विधानसभा सीट पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि मनसे […]
मुंबई: महाराष्ट्र में इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. इस बीच खबर आई है कि राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) वर्ली विधानसभा सीट पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि मनसे संदीप देशपांडे को इस सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है.
बता दें कि शनिवार-3 अगस्त को मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी. बताया गया कि यह मुलाकात वर्ली की समस्याओं को लेकर हुई थी. ऐसे में अब चर्चा तेज है कि क्या मनसे वर्ली से अपना प्रत्याशी उतार सकती है.
मालूम हो कि शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे अभी वर्ली के विधायक हैं. उन्होंने 2019 के विधानसभा चुनाव में 62, 247 वोटों से बड़ी जीत दर्ज की थी. उस चुनाव में आदित्य के खिलाफ उनके चाचा राज ठाकरे ने उम्मीदवार नहीं उतारा था. हालांकि इस बार ऐसा लग रहा है कि मनसे ये सीट खाली नहीं छोड़ेगी.
उनका मानसिक संतुलन…शाह वाले बयान को लेकर उद्धव ठाकरे पर भड़के एकनाथ शिंदे के मंत्री