लाउडस्पीकर: मुंबई। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने और आवाज कम करने के फैसले का महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने स्वागत किया है. ठाकरे ने ट्वीट कर इस फैसले के लिए योगी सरकार का धन्यवाद किया। ट्वीट कर जताया आभार मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने आज ट्वीट कर […]
मुंबई। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने और आवाज कम करने के फैसले का महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने स्वागत किया है. ठाकरे ने ट्वीट कर इस फैसले के लिए योगी सरकार का धन्यवाद किया।
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने आज ट्वीट कर लिखा- ‘धार्मिक स्थलों और खासकर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए मैं योगी सरकार को तहे दिल से बधाई देता हूं और मैं उनका आभारी हूं’
#Azaan #Loudspeakers pic.twitter.com/Z6sCSPwJdK
— Raj Thackeray (@RajThackeray) April 28, 2022
बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने गुड़ी पड़वा के दिन आयोजित हुई रैली में कहा था कि महाराष्ट्र सरकार को मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाना होगा. नहीं तो मनसे कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. राज के इसी भाषण के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में लाउडस्पीकर को लेकर विवाद छिड़ गया और देखते-देखते ये विवाद पूरे देश में फैल गया।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने धार्मिक स्थलों में लगे अवैध लाउडस्पीकर को लेकर सख्त निर्देश जारी किया है. जिसके बाद बुधवार शाम तक प्रदेशभर में 11 हजार से अधिक लाउडस्पीकर हटाए जा चुके है. इसके साथ ही 35 हजार से अधिक लाउडस्पीकर की आवाज को कम किया गया है।
गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां