मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने आज लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी मनसे लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बिना शर्त समर्थन देगी. राज के इस ऐलान से साफ हो गया है कि वह अब नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के मिशन में जुट गए हैं.
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने आज मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में पार्टी कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने आम चुनाव में भाजपा को बिना शर्त समर्थन देने का भी ऐलान किया. राज ने मनसे कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारी करने को कहा है. बता दें कि इस साल के अंत में महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव होना है.
मालूम हो कि कुछ दिनों पहले राज ठाकरे ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. उनके दिल्ली दौरे के बाद ही यह कयास लगाया जा रहा था कि महाराष्ट्र में बीजेपी के गठबंधन में मनसे भी शामिल हो सकती है. जिसके बाद आज (मंगलवार) राज ठाकरे ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान कर दिया. गौरतलब है कि मनसे ने पिछला लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ा था. 2019 के आम चुनाव में राज ठाकरे ने विपक्ष को समर्थन दिया था.
Loksabha Election: अमित शाह से मिले राज ठाकरे, महाराष्ट्र का सियासी पारा चढ़ा
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…