Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Raipur: आज छत्तीसगढ़ दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, जांजगीर चांपा से करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद

Raipur: आज छत्तीसगढ़ दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, जांजगीर चांपा से करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद

रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. आज दोपहर रायपुर में बीजेपी की बैठक के बाद गृह मंत्री जांजगीर चांपा क्षेत्र के हाईस्कूल परिसर पहुंचेंगे जहां वे लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. इस संबंध में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने संगठन के साथ तैयारी पूरी कर ली है। चार लोकसभा क्षेत्रों […]

Advertisement
Raipur: आज छत्तीसगढ़ दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, जांजगीर चांपा से करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद
  • February 22, 2024 8:08 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. आज दोपहर रायपुर में बीजेपी की बैठक के बाद गृह मंत्री जांजगीर चांपा क्षेत्र के हाईस्कूल परिसर पहुंचेंगे जहां वे लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. इस संबंध में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने संगठन के साथ तैयारी पूरी कर ली है। चार लोकसभा क्षेत्रों का नेतृत्व राजेश मूढ़त और जांजगीर चांपा लोकसभा प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल ने जिला भाजपा कार्यालय में लोकसभा स्तरीय बैठक कर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को गृह मंत्री का कार्यक्रम तैयार करने का निर्देश दिया ताकी लोकसभा चुनाव सफल रहे.

लोकसभा चुनाव का करेंगे शंखनाद

जानकारी के मुताबिक चांपा के जांजगीर इलाके के एक हाई स्कूल के खेल के मैदान को खास तरह से सजाया गया है. लोकसभा चुनाव की घोषणा के लिए गृह मंत्री जांजगीर चांपा जिले में जनसभा करेंगे. जांजगीर जिले का केंद्रीय नेतृत्व चांपा को प्रदेश का महत्वपूर्ण केंद्र मान रहा है. जांजगीर चांपा लोक सभा में चार जिले शामिल हैं, जांजगीर चांपा,सक्ति, सारंगढ़ और बिलाईगढ़। इन चार विधानसभा क्षेत्रों की आठ सीटों वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को भारी हार का सामना करना पड़ा और कांग्रेस ने सीटों पर कब्जा कर लिया. जनता ने जिन बीजेपी उम्मीदवारों को नकारा है उनमें कई बड़ी हस्तियां शामिल हैं.

बता दें विधानसभा में करारी हार के बाद, वर्तमान भाजपा नेता जांजगीर चांपा अपनी लोकसभा सीट छोड़ने को तैयार नहीं हैं और अब मोदी की राज्य और केंद्र की गारंटी के लाभों को पहचानकर लोगों तक पहुंचने और मतदाताओं का पक्ष जीतने की तैयारी कर रहे हैं। .

सरकार बनने के बाद पहला छत्तीसगढ़ दौरा

छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री का यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा होगा। यही वजह है कि बीजेपी गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए पूरी ताकत झोंकना चाहती है. बीजेपी नेता इस मुद्दे पर खास ध्यान दे रहे हैं और गृह मंत्री शाह सभी ग्यारह लोकसभा सीटें जीतने का वादा कर पीएम मोदी के नारे ‘भाजपा 370 से इसबार 400’ पार को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने की तैयारी में हैं. प्रदेश की राजनीति में अपना रोल रखने वाले दूसरी पार्टी के नेताओं को भी भाजपा अपनी ओर साधने की तैयारी में दिखाई दे रही है।

Advertisement