Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IMD ने दी खुशखबरी! उत्तराखंड समेत इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल

IMD ने दी खुशखबरी! उत्तराखंड समेत इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल

देहरादून, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्य इन दिनों भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं. राजधानी में बीते दिन अधिकतम तापमान 49 डिग्री के पार पहुंच गया. साथ ही, कई शहरों में तापमान 45 डिग्री के पार दर्ज हुआ. वहीं, राजस्थान, यूपी, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड आदि राज्यों में […]

Advertisement
Rainfall Alert
  • May 16, 2022 2:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

देहरादून, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्य इन दिनों भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं. राजधानी में बीते दिन अधिकतम तापमान 49 डिग्री के पार पहुंच गया. साथ ही, कई शहरों में तापमान 45 डिग्री के पार दर्ज हुआ. वहीं, राजस्थान, यूपी, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड आदि राज्यों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुँच गया. हालांकि, बढ़ती गर्मी के बीच कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड, केरल, मेघालय, असम में भारी बारिश होगी.

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक़, केरल में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने वाली है. वहीं, अगले पांच दिनों तक अरुणाचल प्रदेश, असम-मेघालय, पश्चिम बंगाल व सिक्किम में भारी बारिश की संभावनाएं हैं. IMD ने मेघालय में 15 से 17 मई के बीच बारिश की संभावनाएं जताई है. मौसम विभाग के ताजा अनुमान के अनुसार, मिजोरम और त्रिपुरा में 15 से 17 मई के बीच भारी बारिश होने वाली है.

उत्तराखंड में होगी झमाझम बारिश

उत्तराखंड की बात करें तो यहां लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. कई जिलों में हल्की से लेकर भारी बारिश तक के अनुमान जताए गए हैं. अल्मोड़ा में सोमवार का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. साथ ही, मंगलवार को यहां बारिश होने की भी संभावनाएं हैं. इसके अलावा, बागेश्वर में अगले दो दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. बद्रीनाथ, भीमताल, चमोली आदि जैसे जिलों के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

पूरे उत्तर भारत में इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ रही है. यूपी के बांदा में रविवार को पारा 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया तो झांसी में अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, हमीरपुर में 45.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा तो वाराणसी का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रहा. उधर, उत्तर प्रदेश में आज भी मौसम गर्म रहने वाला है. 

 

एससीओ की आतंकवाद के मुद्दे पर आज अहम बैठक, भारत के अलावा पाकिस्तान चीन और रूस भी लेंगे हिस्सा

Advertisement