देहरादून: उत्तर भारत में हो रही लगातार बरसात ने कई क्षेत्रों में तबाही मचा रखी है. पश्चिमी यूपी, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बरसात और बाढ़ के चलते जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. उत्तराखंड समेत पश्चिमी यूपी और हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ड जारी कर दिया गया है. उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से भारी बरसात देखने को मिल रही है। इसी के चलते पीएम नरेन्द्र मोदी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से बातचीत कर हालात का जायजा लिया और हर संभव सहायता का भरोसा दिया।
उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन विभाग का कहना है कि कुछ जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट था, जिन्हें अब स्थिति को देखते हुए रेड अलर्ट कर दिया गया है. वहीं उत्तरकाशी में 3 गाड़ियों पर पत्थर गिरने से 4 लोगों की मौत और 7 लोग घायल हो गए है. वहीं सीएम पुष्कर धामी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बरसात की वजह से केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है.
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि यह हमारे लिए चुनौती है. केदारनाथ की यात्रा काफी कठिन है, वहां कभी भी रास्ते अवरुद्ध हो सकते हैं. यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी अवश्य ले लें. पीएम मोदी ने नुकसान की जानकारी ली है. इसके अलावा अमित शाह के साथ होने वाली जोनल काउंसिल की बैठक भी मौसम को देखते हुए स्थगित कर दी गई है.