Inkhabar logo
Google News
उत्तराखंड में बरसात ने मचाई तबाही, पीएम मोदी ने सीएम से फोन पर की बात, नुकसान का लिया जायजा

उत्तराखंड में बरसात ने मचाई तबाही, पीएम मोदी ने सीएम से फोन पर की बात, नुकसान का लिया जायजा

देहरादून: उत्तर भारत में हो रही लगातार बरसात ने कई क्षेत्रों में तबाही मचा रखी है. पश्चिमी यूपी, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बरसात और बाढ़ के चलते जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. उत्तराखंड समेत पश्चिमी यूपी और हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ड जारी कर दिया गया है. उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से भारी बरसात देखने को मिल रही है। इसी के चलते पीएम नरेन्द्र मोदी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से बातचीत कर हालात का जायजा लिया और हर संभव सहायता का भरोसा दिया।

बरसात की वजह से रोकी गई केदारनाथ यात्रा

उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन विभाग का कहना है कि कुछ जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट था, जिन्हें अब स्थिति को देखते हुए रेड अलर्ट कर दिया गया है. वहीं उत्तरकाशी में 3 गाड़ियों पर पत्थर गिरने से 4 लोगों की मौत और 7 लोग घायल हो गए है. वहीं सीएम पुष्कर धामी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बरसात की वजह से केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है.

PM मोदी ने ली नुकसान की जानकारी- सीएम धामी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि यह हमारे लिए चुनौती है. केदारनाथ की यात्रा काफी कठिन है, वहां कभी भी रास्ते अवरुद्ध हो सकते हैं. यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी अवश्य ले लें. पीएम मोदी ने नुकसान की जानकारी ली है. इसके अलावा अमित शाह के साथ होने वाली जोनल काउंसिल की बैठक भी मौसम को देखते हुए स्थगित कर दी गई है.

Tags

floodflood in uttarakhandfloods in uttarakhandheavy rain in uttarakhandheavy rains in uttarakhanduttarakhan floodUttarakhanduttarakhand flooduttarakhand flood newsuttarakhand flood todayuttarakhand floodsuttarakhand floods liveuttarakhand floods live updatesUttarakhand Heavy Rainuttarakhand newsUttarakhand rainuttarakhand rain news live todayuttarakhand rainsuttarakhand weather updateuttrakhand floodWeather update
विज्ञापन