मुंबई। देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति बनी हुई हैं. जिसके कारण से आम जनजीवन ठप पड़ा हुआ है. प्रमुख शहरों में जल भराव (Water Logging) के कारण सड़क संपर्क बाधित हो गया है. वहीं, बिजली गिरने, भूस्खलन (Landslide), जैसी घटनाओं ने कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया हैं. बता दें कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में भारी बारिश (Torrential Rain) के कहर बनकर टूटी है जिसकी कारण से अब तक 102 लोगों की जान जा चुकी है.
महाराष्ट्र राज्य में बीते कुछ दिनों में तकरीबन सभी इलाकों में भारी बारिश हुई है. जिसकी वजह से बाढ़ और जलभराव की स्तिथि देखने मिल रही है. ऐसे ही कुछ जिले जैसे पालघर, भंडारा, गढ़चिरौली, गोंदिया, चंद्रपुर, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी, रायगढ़, मुंबई और पुणे में भारी बारिश हुई है. प्रदेश में 1 जून से बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या 102 तक पहुंच गई है.
बता दें कि भारी बारिश की वजह से केवल इंसान ही नहीं बल्कि जानवरों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी है. अब तक 183 जानवरों की मौत हो चुकी है. हालांकि राज्य में खतरों से भरे इलाकों में 14 एनडीआरएफ और 5 एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई है. प्रदेश में 73 रिलीफ कैंप भी स्थापित किए गए हैं. अब तक भारी बारिश के कारण 44 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं लेकिन भारी बारिश के साथ बचाव कार्य भी शुरू किया गया है. इसीलिए अब तक 11836 लोगों को बचाया गया है.
गौरतलब है कि पिछले 5 से 6 दिनों से लगातार भारी बारिश (Heavy Rain) के बाद अब बारिश से महाराष्ट्र (Maharashtra) को राहत मिली है. राज्य के अधिकतर जिलों में ग्रीन और येलो अलर्ट जारी किया गया है और मौसम विभाग (Weather Department) द्वारा अनुमान लगाया है कि अब कुछ दिनों तक लोगों को बारिश से राहत मिल सकती है.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…