देश-प्रदेश

Heavy Rains: पहाड़ों से लेकर मैदान तक बारिश का कहर, हिमाचल में 80 तो पंजाब में 10 मौतें

नई दिल्ली: उत्तर भारत में मानसून के आने से बारिश का कहर देखने को मिल रहा है जहां जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. दिल्ली में भी यमुना में पाने का स्तर खतरे से ऊपर बह रहा है. नदियां उफान पर हैं जिससे तटवर्ती इलाकों में लोग दहशत के साए में जी रहे हैं. एक ओर हिमाचल प्रदेश में हालात बहुत बुरे हैं तो वहीं पंजाब में नदियों का बांध टूट रहा है. मथुरा में भी नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. अब तक हिमाचल प्रदेश में बारिश और बाढ़ की वजह से 80 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. पंजाब में ये संख्या 10 के करीब पहुंच गई है.

हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा जा रहा पानी

इसके अलावा और भी कई राज्य ऐसे हैं जहां आकाशीय बिजली, मकान आदि गिरने से कई लोगों ने अपनी जान गवाई है. वर्त्तमान में दिल्ली रेलवे ब्रिज के नीचे बह रही यमुना नदी 207.08 मीटर हो चुकी है. यमुना में यमुना नगर हरियाणा हथिनीकुंड बैराज से 3 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा जा चुका है. मंगलवार को अधिकारियों ने जानकारी दी कि दिल्ली की यमुना 10 वर्षों में उच्चतम रिकॉर्ड स्तर पर है. इतना ही नहीं अभी यमुना नदी के स्तर में और बढ़ोतरी हो सकती है.

बढ़ा यमुना के जलस्तर

केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के बाढ़-निगरानी पोर्टल की मानें तो महज दो दिन पहले ही यानी सोमवार को शाम 5 बजे पुराने रेलवे पुल पर जल स्तर 205.4 मीटर था. मंगलवार शाम 8 बजे तक जो बढ़कर 206.76 मीटर हो गया. हरियाणा ने हथिनीकुंड से नदी में अधिक पानी छोड़ा जा रहा है जिसका प्रभाव यमुना के जलस्तर पर पड़ रहा है. बात करें मथुरा की तो वहाँ भी यमुना नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है जिससे बाढ़ आने का ख़तरा और भी गहरा गया है. एसएसपी मथुरा शैलेष कुमार पांडे ने बताया है कि नदी किनारे से सभी लोगों को हटाए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं. पुलिस स्टेशनों के साथ-साथ अन्य एजेंसियों से भी समन्वय स्थापित किया गया है ताकि जलभराव के समय सभी लोगों को तुरंत निकाल लिया जाए.

चंडीगढ़ में बढ़ जैसे हालात

बात करें चंडीगढ़ की तो वहां भी बढ़ जैसे हालात बने हुए हैं जिससे अब तक 10 लोग जान गवा चुके हैं. पंजाब के राजस्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा के अनुसार बारिश से पंजाब के कई जिलों में काफी नुकसान हुआ है जहां जान-माल पर भी ख़तरा बना हुआ है. जल्द ही नुकसान का आकलन स्थिति से निपटने के लिए नीति बनाई जाएगी. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग को सीएम भगवंत मान ने 2 करोड़ रुपये का राहत कोष प्रदान किया है. वहीं सभी उपायुक्तों को 33.5 करोड़ रुपये का राहत कोष भी दिया गया है. राज्य सरकार मदद के लिए केंद्र सरकार की ओर भी देख रही है.

हिमाचल में चरम पर बरसात

देश में इस समय बारिश से हिमाचल प्रदेश की स्थिति सबसे खराब है जहां कुल्लू घाटी में बाढ़ से बुरी स्थिति है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सभी प्रभावित इलाकों का दौरा किया है. सीएम सुक्खू ने कहा कि ‘मैंने सैंज का भी दौरा किया, जहां 40 दुकानें और 30 घर बह गए हैं. वहां हमने एक लाख रुपये की राहत की घोषणा की है. हमारा लक्ष्य सड़क को फिर से खोलना है.’ बता दें, हिमाचल प्रदेश में बारिश के कहर से अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है.

 

Riya Kumari

Recent Posts

वेब सीरीज आश्रम 4 पर बड़ा अपडेट, OTT पर इस दिन होगी रिलीज

प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…

2 hours ago

भव्य महाकुंभ के मेले में अखाड़ा और पेशवाई का क्या योगदान होता है ?

भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…

2 hours ago

किशोर ने किन्नरों पर लगाया लिंग परिवर्तन कराने का आरोप, पढ़कर दंग रह जाएंगे आप

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…

2 hours ago

मैं इस्तीफा तो दे दूंगा लेकिन… अंबेडकर विवाद पर शाह ने कर दी विपक्ष की बोलती बंद!

गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…

3 hours ago

छात्र पीएम नरेंद्र मोदी से कर सकेंगे बात, जल्दी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें

परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…

3 hours ago

वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए जेपीसी गठित, प्रियंका गांधी, सुप्रिया सुले और संबित पात्रा समेत 31 सदस्य

जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…

3 hours ago