Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi NCR Weather: 5 मई तक जारी रहेगी बारिश, इन क्षेत्रों में बर्फ़बारी की आशंका

Delhi NCR Weather: 5 मई तक जारी रहेगी बारिश, इन क्षेत्रों में बर्फ़बारी की आशंका

नई दिल्ली : उत्तर भारत में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते गर्मी में लोगों को ठंडी का एहसास हो रहा है. पहाड़ी क्षेत्रो में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बताया कि 5-6 […]

Advertisement
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम हो रही बारिश
  • May 3, 2023 6:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : उत्तर भारत में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते गर्मी में लोगों को ठंडी का एहसास हो रहा है. पहाड़ी क्षेत्रो में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बताया कि 5-6 मई तक बारिश होने की संभावना है. अभी कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. अगले कुछ दिनों तक बारिश के साथ-साथ तेज हवाओं के भी चलने का अनुमान है. अप्रैल के शुरूआती दिनों में देश के हिस्से में तापमान 35 डिग्री से अधिक हो गया था जिसके चलते गर्मा से लोग परेशान थे. कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल में बारिश के साथ बर्फबारी भी हो सकती है.

दिल्ली-NCR में जारी रहेगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 6 मई तक बादल और बारिश के आसार हैं. 5, 6 और 7 मई को भी दिल्ली- एनसीआर आसमान बादलों से घिरे रहने के आसार हैं. वहीं न्यूनतम तापमान के 19 से 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

कैसा रहेगा देश में मौसम का मिजाज

वहीं मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को, मध्य, पूर्व, उत्तर पश्चिम और दक्षिण पूर्व भारत में बारिश के साथ तेज हवाओं, बिजली चमकने, और ओलावृष्टि के साथ मध्यम से तेज आंधी आने के आसार जताए गए हैं. साथ ही उत्तर पश्चिमी भारत (हिमाचल, जम्मू क्षेत्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश और हरियाणा, में भी 6 मई तक भारी बारिश होने और इसके बाद तापमान बढने की संभावना है. वहीं दूसरी तरफ दक्षिण भारत (तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, पुदुचेरी और कराईकल, और माहे) में भी भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है.वहीं उत्तर पूर्वी भारत में आने वाले दिनों में बिजली, गरज और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के आसार हैं. 4 से 6 मई के बीच असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है.

NCP Chief: शरद पवार के जाने पर अजित नहीं ये नेता संभालेगा पार्टी की कमान, ऐसे होगा चुनाव

Advertisement