नई दिल्ली। कड़ाके की ठंड झेल रहे उत्तर भारत को आने वाले दिनों में राहत मिल सकती है। बता दें , मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में शीतलहर की स्थिति में कमी आने की संभावना जताई है। दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में तापमान में 2 से 3 डिग्री ऊपर जाने के आसार […]
नई दिल्ली। कड़ाके की ठंड झेल रहे उत्तर भारत को आने वाले दिनों में राहत मिल सकती है। बता दें , मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में शीतलहर की स्थिति में कमी आने की संभावना जताई है। दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में तापमान में 2 से 3 डिग्री ऊपर जाने के आसार नज़र आ रहे है। हालांकि , इसके बाद भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। IMD की रिपोर्ट के मुताबिक 20 जनवरी की रात हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ पहुंचने वाला है जो 25 जनवरी तक होगा। इस के कारण 21 जनवरी से पहाड़ों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई गई है। तो वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में भी 23 से 25 जनवरी तक बारिश की संभावना जताई गई है।
बता दें , पंजाब के कुछ इलाकों में 22 जनवरी को हल्की बारिश होगी , जबकि 23 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है। मिली जानकरी के मुताबिक , 24 और 25 जनवरी को भी बारिश हो सकती है। IMD की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा में 22 जनवरी को बारिश 23 और 24 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा 25 जनवरी को भी सुदूर इलाकों में हल्की बारिश की आशंका जताई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे 23 जनवरी को कुछ इलाकों और 24 जनवरी को ज्यादातर इलाकों में बारिश हो सकती है।इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में 24 और 25 जनवरी को बारिश की आशंका जताई गई है।
IMD के मुताबिक 19 और 20 जनवरी को तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है और उसके बाद अगले 3 दिनों तक कोई विशेष परिवर्तन न होने के आसार नज़र आ रहे है। बता दें , गुरुवार (19 जनवरी) को उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर से गंभीर शीत लहर की स्थिति बनेगी। तो वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तरी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर की स्थिति होने की संभावना है और उसके बाद इसमें भी कमी आ सकती है।
मिली जानकारी के मुताबिक , बीते 24 घंटों में दिल्ली , हरियाणा , उत्तर प्रदेश और राजस्थान में ठंड का कहर बना हुआ है। IMD के अनुसार , न्यूनतम तापमान 1 से 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके अलावा राजस्थान के सीकर स्थिति चुरू में न्यूनतम तापमान माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त