दिल्ली में भारी बारिश के चलते मंगलवार को मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों का खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा. एक तरफ जहां ब्लू लाइन मेट्रो में बाधा आई वहीं सड़को का भी जलभराव से बुरा हाल रहा.
नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले सैकड़ों यात्रियों के लिए आज का दिन परेशानी भरा रहा. दरअसल मंगलवार सुबह भारी बारिश के चलते ब्लू लाइन के रूट पर काफी दिक्कत आ गई. ट्रेने 15 से 20 से 30 मिनट देरी से आईं और इसके बाद ट्रेन के कोच खचाखच भरे हुए थे. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारी ने बताया कि लोगों को मंगलवार के पूरे दिन ब्लू लाइन यानि द्वारिका से नोएडा सिटी सेंटर/ वैशाली पर सफर करने वाले यात्रियों को खास दिक्कत होगी.
अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि रात में ट्रैक विभाग द्वारा कुछ नियोजित पीरियोडिक मेनटेनेंस के कारण सुभाष नगर और तिलक नगर स्टेशनों के बीच लाइन पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. उन्होंने कहा कि इससे ब्लू लाइन में यात्रियों को कुछ असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल मेनटेनेंस के काम को राम में चलाया जाना था लेकिन बारिश कारण तय समय में काम पूरा नहीं हो सका.
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) हवाई अड्डे, मध्य और दक्षिण दिल्ली के आसपास अन्य क्षेत्रों के बीच बिजली के साथ भारी बारिश हुई. धाला कुआं और पालम मोड़ समेत कुछ क्षेत्रों में यातायात जाम की वजह से बारिश के बाद पानी से भरा रहा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम जैसे अलग-अलग स्थानों में मंगलवार को भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.
नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन मेट्रो ट्रेन का सफर सितंबर से होगा शुरू, ये है खासियत
केरल बाढ़ के राहत शिविर में सोते हुए केजे अल्फोंस ने शेयर की तस्वीर तो हो गए ट्रोल