Advertisement

Weather : बारिश ने दिल्ली से पहाड़ी राज्यों तक मचाई हाहाकार

नई दिल्ली : पिछले 2 दिनों से कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है जिसके चलते कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. उत्तर भारत के हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बारिश के चलते स्थित बहुत खराब है. नदियों का पानी शहरों में घुस गया है जिसके चलते लोगों को […]

Advertisement
Weather : बारिश ने दिल्ली से पहाड़ी राज्यों तक मचाई हाहाकार
  • July 9, 2023 4:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : पिछले 2 दिनों से कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है जिसके चलते कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. उत्तर भारत के हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बारिश के चलते स्थित बहुत खराब है. नदियों का पानी शहरों में घुस गया है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इन तीनों राज्यों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए 10 और 11 जुलाई को शैक्षणिक संस्थान बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. दिल्ली में बारिश ने 40 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 153 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है. 1982 के बाद दिल्ली में 8 जुलाई को सबसे अधिक बारिश हुई है.

कई रूटों पर रद्द हुई ट्रेन

पिछले 2 दिनों से दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के चलते कई रूटों को बंद कर दिया गया है. बारिश के चलते कई ट्रेनों के रद्द कर दिया गया है और रूट भी बदल दिया गया है.

मंडी में पांच लोगों की मौत

बता दें, बारिश के कारण मंडी जिला में मकान गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा शिमला के कोटगढ़ क्षेत्र में बारिश के कारण भूस्खलन होने के बाद एक घर ढह गया. जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान अनिल, उनकी पत्नी किरण और बेटे स्वप्निल के रूप में हुई है.

UP: बिजली कनेक्शन जोड़ने पर युवक की पिटाई, चटवाई थूक, वीडियो हुआ वायरल

Advertisement