पटना: बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. मीडिया रेपोर्ट के मुताबिक नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस रेल दुर्घटना में कुल 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 100 से अधिक लोग घायल हो गए. इनमें तकरीबन 20 लोगों की […]
पटना: बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. मीडिया रेपोर्ट के मुताबिक नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस रेल दुर्घटना में कुल 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 100 से अधिक लोग घायल हो गए. इनमें तकरीबन 20 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर रूप से घायल हुए लोगों के एम्स पटना में भर्ती काराया गया है.
दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर हुएइस भीषण ट्रेन हादसे के बाद पटना-काशी जन शताब्दी एक्सप्रेस (15126) और काशी-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस (15125) को रद्द कर दिया गया है. वहीं 21 ट्रेनों का रूट परिवर्तित किया गया है. इसमें पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (12141), पुणे-दानापुर एक्सप्रेस (12149), विक्रमशिला एक्सप्रेस (12368), डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (12424), गुवाहाटी एक्सप्रेस (15633), कामाख्या एक्सप्रेस (15623), राजेंद्र नगर टर्मिनल भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस (22406),तेजस राजधानी एक्सप्रेस (12310), एएनवीटी आरडीपी एक्सप्रेस (22488) ट्रेनें शामिल हैं.
कॉमन कंट्रोल रूम- 7759070004
आरा- 8306182542
पटना- 9771449971
दानापुर- 8905697493
इटावा स्टेशन-7525001249
अलीगढ़ स्टेशन- 0571-2409348
टुंडला स्टेशन- 05612-220338,05612-220339,05612-220337
फतेहपुर स्टेशन- 05180-222026,05180-222025,05180-222436
प्रयागराज स्टेशन- 0532-2408128,0532-2407353,0532-2408149
कानपुर स्टेशन- 0512-2323016,0512-2323018,0512-2323015
Bihar Train Accident: रघुनाथपुर में बेपटरी हुई नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, 4 की मौत