Railway Gave Big Relief: नई दिल्ली, कोरोना के कम होते कहर के बीच भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. रेलवे अब फिर से गैर आरक्षित कोच (Unreserved Coach) को शुरू करने जा रहा है. जिसका मतलब अब यात्री रिजर्वेशन टिकट लिए बिना भी जनरल टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे. बता दे कि […]
नई दिल्ली, कोरोना के कम होते कहर के बीच भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. रेलवे अब फिर से गैर आरक्षित कोच (Unreserved Coach) को शुरू करने जा रहा है. जिसका मतलब अब यात्री रिजर्वेशन टिकट लिए बिना भी जनरल टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे. बता दे कि कोरोना वायरस की वजह से रेलवे ने सामान्य डिब्बों में यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन कराना अनिवार्य कर दिया था।
भारतीय रेलवे ने अभी तक एक नई व्यवस्था लागू की थी जिसमे ओन्ली पैसेंजर विथ रिजर्वेशन का नियम काम करता था. लेकिन नए नियमों के लागू होने के बाद अब बिना रिजर्वेशन के भी यात्रा करना संभव होगा. लेकिन रेलवे ने इन नए नियमों में भी अभी कुछ शर्ते रखी है. एडवांस में 120 दिन यानि चार महीने पहले बुक हो चुकी ट्रेनो में अभी ये नियम लागू नहीं होंगे. उसके बाद की ट्रेनो में यात्री जनरल टिकट से यात्रा कर सकते है।
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप ने अपना प्रभाव पूरे देश पर डाला था और रेलवे भी इससे बच नहीं सका था. कोरोना की वजह से रेलवे ने अपनी कई ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था. यात्रियों की सुविधा के लिए सिर्फ कुछ स्पेशल ट्रेन ही चलाई जा रही थी. जनरल डिब्बों जहां यात्रियों की बहुत भीड़ होती है वहां पर रेलवे ने रिजर्व सीट का नियम लागू कर दिया था।