RAC टिकट वाले यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा ऐलान, एसी कोच में मिलेगी अब ये सहूलियत

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा व्यस्त रेल व्यवस्थाओं में से एक है. रोजाना लाखों की संख्या में लोग रेलवे में सफर करते हैं. यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा होने की वजह से लोग काफी पहले से ही अपना रिजर्वेशन कराकर रखते हैं. हालांकि, कई बार ऐसा होता है […]

Advertisement
RAC टिकट वाले यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा ऐलान, एसी कोच में मिलेगी अब ये सहूलियत

Vaibhav Mishra

  • December 21, 2023 1:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा व्यस्त रेल व्यवस्थाओं में से एक है. रोजाना लाखों की संख्या में लोग रेलवे में सफर करते हैं. यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा होने की वजह से लोग काफी पहले से ही अपना रिजर्वेशन कराकर रखते हैं. हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि रिजर्वेशन सीट कंफर्म नहीं होती है. कई बार आरएसी मिल जाता है. जिसका अर्थ होता रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन यानी आपको सीट तो मिलेगी लेकिन उसे किसी के साथ शेयर करना होगा. इस बीच रेलवे ने आरएसी टिकट वालों के लिए बड़ा ऐलान किया है.

RAC यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

बता दें कि आरएसी टिकट वाले यात्रियों को अब बड़ी सहूलियत मिलेगी. रेलवे अब आरएसी टिकट वाले यात्रियों को एसी कोच में एक पूरी बेड रोल किट देगी. टिकट में बेड रोल किट का चार्ज होने की वजह से रेलवे ने यह फैसला लिया है. जिससे यकीनन अब यात्रियों के लिए आरएसी टिकट में यात्रा करना और भी सहूलियत भरा होगा.

आरएसी टिकट में मिलेगी फुल किट

मालूम हो कि भारतीय रेलवे में जब किसी की टिकट कंफर्म नहीं होती है और वह वेटिंग लिस्ट में भी नहीं होती है तब वह आरएसी हो जाती है. जिसका मतलब होता है रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन यानी आपको सीट तभी मिलेगी जब कोई यात्री अपना टिकट कैंसिल कराएगा. ऐसा भी नहीं है कि आरएसी वाले यात्रियों को सीट नहीं मिलती है. उन्हें सीट मिलती है लेकिन वह आधी ही होती है. पहले आरएसी टिकट वालों को आधी ही बेड रोल किट मिलती थी, लेकिन अब रेलवे के नए नियम के मुताबिक अगर आपका एसी कोच में आरएसी टिकट है तो आपको पूरा बेड रोल किट दिया जाएगा.

पहले इसे लेकर क्या नियम था?

गौरतलब है कि पहले आरएसी टिकट में यात्रा करने वाले यात्रियों को बेड रोल देने की सुविधा नहीं थी. साल 2017 में रेलवे ने आरएसी टिकट को एसी कोच में बेड रोल देने की सुविधा शुरू की थी. आरएसी टिकट में यात्रा करने वाले दोनों यात्रियों को पहले दो बेडशीट, एक ब्लांकेट, एक तकिया और एक तौलिया दिया जाता था. लेकिन अब रेलवे बोर्ड के नए नियम के बाद दोनों यात्रियों को दो ब्लैंकेट, दो बेडशीट, दो तौलिए और दो तकिये दिए जाएंगे.

Advertisement