अहमदाबाद: मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 6 अक्टूबर की सुबह 11:18 बजे वटवा-मणिनगर स्टेशन के पास क्षतिग्रस्त हो गई थी. इस प्रीमियम ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा (नोज कोन कवर) भैंसों के झुंड से टकराने के बाद टूट गया था.हालांकि, हादसे के एक दिन बाद ही मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत […]
अहमदाबाद: मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 6 अक्टूबर की सुबह 11:18 बजे वटवा-मणिनगर स्टेशन के पास क्षतिग्रस्त हो गई थी. इस प्रीमियम ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा (नोज कोन कवर) भैंसों के झुंड से टकराने के बाद टूट गया था.हालांकि, हादसे के एक दिन बाद ही मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस रिपेयर होकर पुनः पटरी पर लौट आई है. इसके क्षतिग्रस्त भाग को मुंबई सेंट्रल रेलवे के कोचिंग केयर सेंटर में ठीक किया गया.
आज यानि कि शुक्रवार को रेलवे सीपीआरओ सुमित ठाकुर ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन का सिर्फ अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ, इसके किसी फंक्शनल पार्ट को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा था.रेलवे सीपीआरओ ने बताया कि घटना के बाद ट्रैक के आस-पास के ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. उन्हें अपने मवेशियों को ट्रैक के सामने न छोड़नें की हिदायत दी जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि वहीं घटना के बाद पश्चिम रेलवे गांधीनगर-अहमदाबाद खंड पर ट्रेन की गति बढ़ाकर 160 किलोमीटर प्रति घंटे करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए ट्रैक के दोनों ओर बाड़ लगाया जाएगा.
बता दें कि मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 3-4 भैंसों के अचानक रेलवे ट्रैक पर आने के कारण उसका हिस्सा टूट गया था. दुर्घटना के 8 मिनट के भीतर ही ट्रेन की मरम्मत कर दी गई थी और अपने तय समय पर पहुंची. मरम्मत के दौरान मुंबई सेंट्रल डिपो में ट्रेन में नया नोज कोन कवर लगाने के बाद इसे वापस सर्विस में डाल दिया गया था.
देश में तीसरा वंदे भारत ट्रेन है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को किया था. इससे पहले ही नई दिल्ली-वाराणसी व नई दिल्ली-माता वैष्णो देवी कटरा के बीच दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन हो रहा है.
वहीं रेलवे बोर्ड पूरे देश में 400 सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेनों को सुचारू रूप से चलाने की तैयारी कर रहा है. पीएम मोदी ने पिछले साल 15 अगस्त को लाल किले के प्राचीर से ऐलान किया था कि साल 2023 तक देश में 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू हो जाएगी.