नई दिल्लीः रेलवे ने कोहरे के कारण मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 22 जोड़ी ट्रेनों को दो दिसंबर से मार्च 2024 तक रद्द रखने का फैसला लिया है। इनमें शहीद, जनसेवा, डबल डेकर, अवध असम सहित 15 जोड़ी मेल एक्सप्रेस व दिल्ली-बरेली समेत सात जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा काशी विश्वनाथ, काठगोदाम-दिल्ली, रामनगर मुरादाबाद एक्सप्रेस समेत सात ट्रेनों के फेरे कम किए गए हैं।
मंडल में हर दिन 150 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरती हैं। अब 22 जोड़ी यानी 44 ट्रेनें रद्द होने से करीब 106 ट्रेनें चलेंगी। रद्द की गई ट्रेनों में बुकिंग करा चुके हजारों यात्रियों को रेलवे पूरा रिफंड की वापसी करेगा।
(14606-05) योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस, (14616-15) अमृतसर-लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस, (14524-23) अंबाला-बरौनी-अंबाला एक्सप्रेस, (14308-07) बरेली-प्रयागराज-बरेली एक्सप्रेस, (14235-36) वाराणसी-बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस, (14229-30) प्रयागराज-योगनगरी ऋषिकेश-प्रयागराज एक्सप्रेस, (12583-84) आनंदविहार-लखनऊ-आनंदविहार डबल डेकर एक्सप्रेस कैंसिल कर दिया गया है। साथ ही (15059-60) लालकुआं-अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस, (18103-04) अमृतसर-टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, (15058-57) आनंदविहार-गोरखपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस, (04652-51) अमृतसर-जयनगर क्लोन एक्सप्रेस, (14616-15) अमृतसर-लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस,(12210-09) काठगोदाम-कानपुर-काठगोदाम साप्ताहिक एक्सप्रेस, (15621-22) कामाख्या-आनंदविहार-कामाख्या एक्सप्रेस दिसबंर को रद्द की गई हैं।
सीनियर डीसीएम ने कहा कि कोहरे में ट्रैक पर ट्रेनों की अधिकता न रहे और सुरक्षित संचालन हो सके, इसलिए सात ट्रेनों के फेरे भी घटाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि (15036-35) काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस दो दिसंबर से 29 फरवरी तक सप्ताह में बस तीन दिन चलेगी। (25036-35) रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस दो दिसंबर से 29 फरवरी 2024 तक सप्ताह में तीन दिन चलेगी। (15909-10) लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस सप्ताह में सिर्फ एक दिन चलेगी। (15127-28) वाराणसी-नई दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस एक दिसंबर से 29 फरवरी 2024 तक सप्ताह में चार दिन चलेगी। (12523-24) न्यूजलपाईगुड़ी-नई दिल्ली-न्यूजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 28 फरवरी तक सप्ताह में एक दिन चलेगी।
(04303-04) बरेली-दिल्ली-बरेली पैसेंजर, (04335-36) मुरादाबाद-गाजियाबाद-मुरादाबाद पैसेंजर, (04379-80) रोजा-बरेली-रोजा पैसेंजर, (04319-20) लखनऊ-शाहजहांपुर-लखनऊ पैसेंजर, (04355-56) लखनऊ-बालामऊ-लखनऊ पैसेंजर, (04337-38) सीतापुर-शहाजहांपुर-सीतापुर, (04305-06) शाहजहांपुर-बालामऊ-शहाजहांपुर पैसेंजर पैसेंजर को भी एक दिसंबर से एक मार्च तक निरस्त किया गया है।
यह भी पढ़ें – http://Telangana Election 2023: अल्लू अर्जुन से लेकर कई बड़े कलाकारों ने किया मतदान, जनता से की वोट डालने की अपील
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…