पीरिड्स के दौरान महिलाओं को नहीं होगी परेशानी, 8 मार्च तक 200 स्टेशनों पर सेनेटरी नैपकिन डिस्पेंसर मशीन लगाएगा रेलवे

अक्षय कुमार की पैडमेन फिल्म रिलीज होने के बाद रेलवे ने महिलाओं के पीरियड्स को ध्यान में रखते हुए एक बेहतरीन कदम उठाने जा रही है. 8 मार्च, 2018 यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस तक 200 रेलवे स्टेशनों और रेल परिसरों में सेनेटरी नैपकिन डिस्पेंसन मशीन लगने से महिलाओं को सुविधा मिलेगी.

Advertisement
पीरिड्स के दौरान महिलाओं को नहीं होगी परेशानी, 8 मार्च तक 200 स्टेशनों पर सेनेटरी नैपकिन डिस्पेंसर मशीन लगाएगा रेलवे

Aanchal Pandey

  • February 27, 2018 11:37 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः महिलाओं को पीरियड्स के दौरान कोई परेशानी न हो इसलिए रेलवे ने बढ़ा कदम उठाने जा रहा है. दिल्ली के रेलवे स्टेशनों के साथ ही देश के 200 बड़े स्टेशनों पर 8 मार्च तक महिलाओं के लिए सस्ते सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध होगी. इसके लिए स्टेशनों और रेल परिसरों में सेनेटरी नैपकिन डिस्पेंसर मशीन लगाने की योजना है. रेलवे महिला केंद्रीय संगठन (आरडब्ल्यूडब्ल्यूसीओ) ने दिल्ली में ‘दस्तक’ नाम से इस तरह की सस्सी सेनेटरी नैपकिन तैयार कर रही है.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे संगठन द्वारा शुरू की गई ‘दस्तक’ नामक उत्पादन यूनिट का दौरा किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि रेलवे को इस तरह के सामाजिक कार्यो को बढ़ावा देना चाहिए. बता दें कि आरडब्ल्यूडब्ल्यूसीओ ने एक जनवरी से दिल्ली के सरोजनी नगर स्थित रेलवे कॉलोनी में सेनेटरी पैड बनाने की इकाई शुरू की. यहां रोज 400 सेनेटरी नैपकिन तैयार किए जा रहे हैं. जल्द ही देश के अन्य हिस्सों में इस तरह की योजना शुरू करने के लिए जल्द ही स्थापित की जाएगी.

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी का कहना है कि 8 मार्च, 2018 यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस तक 200 रेलवे स्टेशन और रेलवे परिसर में डिस्पेंसर मशीन लगाने की योजना है इससे आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को भी फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें- वरिष्ठ नागरिकों से पहले अब महिलाओं को मिलेगी रेलवें में सीटें

राजस्थान विधानसभा में भटकती हैं आत्माएं ! विधायकों ने की हवन कराने की मांग

 

 

Tags

Advertisement